Last Updated:
Bihar Chunav 2025: पटना में बीजेपी ऑफिस में एनडीए की प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई जिसमें तेजस्वी यादव के दो वोटर आईडी कार्ड के दावे पर बीजेपी, जेडीयू, लोजपा और हम (सेकुलर) ने जमकर हमला बोला.भाजपा ने तेजस्वी को “निशुंभ…और पढ़ें
हाइलाइट्स
- एनडीए ने तेजस्वी पर दो वोटर आईडी का आरोप लगाया, मांगी FIR और गिरफ्तारी.
- अजय आलोक ने राहुल गांधी को “शुंभ”, तेजस्वी को “निशुंभ” कहा, राजद पर निशाना.
- जेडीयू का दावा-तेजस्वी यादव का इपिक घोटाला, नेतृत्व की योग्यता पर उठाए सवाल.
जेडीयू के प्रवक्ता नीरज कुमार ने इसे “इपिक घोटाला” बताया तो बीजेपी प्रवक्ता अजय आलोक ने तेजस्वी यादव को “निशुंभ” और राहुल गांधी को “शुंभ” करार दिया. एनडीए के अन्य नेताओं ने चुनाव आयोग से तेजस्वी यादव पर FIR करवाने और उनकी गिरफ्तारी की मांग की. जाहिर है एनडीए की इस मांग ने 2025 के विधानसभा चुनाव से पहले बिहार का सियासी पारा चढ़ा दिया है.
अजय आलोक का तीखा तंज
जेडीयू ने बताया “इपिक घोटाला”
जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने तेजस्वी पर “इपिक घोटाला” का आरोप लगाया. उन्होंने कहा, 36 साल की उम्र में तेजस्वी ने वोटर कार्ड घोटाला किया. दो इपिक नंबर रखना रिप्रेजेंटेशन ऑफ पीपल एक्ट का उल्लंघन है. नीरज ने सवाल उठाया, जो मतदाता पहचान पत्र में धोखाधड़ी करे, वह बिहार का नेतृत्व कैसे करेगा?. उन्होंने चुनाव आयोग और पटना डीएम से तत्काल कार्रवाई की मांग की, यह कहते हुए कि यह राजनीतिक जालसाजी है.
लोजपा और हम की बड़ी मांग
बिहार की सियासी जंग का नया मोड़
तेजस्वी यादव के दावे कि उनका वोटर आईडी नंबर बदला गया और चुनाव आयोग के खंडन ने सियासी तूफान खड़ा कर दिया है. राजद का कहना है कि 65 लाख मतदाताओं के नाम हटाना साजिश है, जबकि एनडीए इसे मतदाता सूची की शुद्धता का कदम बताता है. यह विवाद 2025 के चुनाव से पहले राजद के लिए मुश्किलें बढ़ा सकता है. जाहिर है अगर यह विवाद यूं ही बढ़ता रहा तो बिहार की सियासत को 2025 के विधानसभा चुनाव से पहले गर्मा सकता है.

पत्रकारिता क्षेत्र में 22 वर्षों से कार्यरत. प्रिंट, इलेट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया में महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन. नेटवर्क 18, ईटीवी, मौर्य टीवी, फोकस टीवी, न्यूज वर्ल्ड इंडिया, हमार टीवी, ब्लूक्राफ्ट डिजिट…और पढ़ें
पत्रकारिता क्षेत्र में 22 वर्षों से कार्यरत. प्रिंट, इलेट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया में महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन. नेटवर्क 18, ईटीवी, मौर्य टीवी, फोकस टीवी, न्यूज वर्ल्ड इंडिया, हमार टीवी, ब्लूक्राफ्ट डिजिट… और पढ़ें