अमेरिका के मार्शल काउंटी के शेरिफ माइक डौघर्टी ने शनिवार देर रात पुष्टि की कि बफैलो, न्यूयॉर्क से वेस्ट वर्जीनिया जाते हुए लापता हुए भारतीय मूल के एक परिवार के चार सदस्य एक दुखद कार दुर्घटना में मृत पाए गए हैं. मरने वाले लोगों की पहचान डॉ. किशोर दीवान, आशा दीवान, शैलेश दीवान और गीता दीवान के रूप में हुई है. अधिकारियों के मुताबिक उनकी हल्के हरे रंग की टोयोटा कैमरी 2 अगस्त की रात लगभग 9.30 बजे पश्चिम वर्जीनिया के मार्शल काउंटी में बिग व्हीलिंग क्रीक रोड के किनारे एक खड़ी चट्टान के पास मिली हैं.
मार्शल काउंटी शेरिफ माइक डफ़र्टी के ऑफिस से जारी किए गए बयान में कहा गया है, “बफ़ेलो, न्यूयॉर्क से लापता हुए चार व्यक्ति एक वाहन दुर्घटना के बाद मृत पाए गए हैं. फर्स्ट ऐड टीम पांच घंटे से ज्यादा समय तक घटनास्थल पर मौजूद रहा. शेरिफ डफर्टी ने पीड़ितों के परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है. जांच पूरी होने के बाद आगे की जानकारी जारी की जाएगी.”
4 Indian-origin senior citizens who went missing during a road trip from #NewYork to West Virginia have been found dead in a car crash, #Marshall County Sheriff Mike Dougherty said. The victims have been identified as Dr Kishore Divan, Asha Divan, Shailesh Divan, & Gita Divan pic.twitter.com/Ty96cTD8VN
— TheSouthAsianTimes (@TheSATimes) August 3, 2025
परिवार को आखिरी बार कब देखा गया था?
भारतीय मूल के इस परिवार को मंगलवार, 29 जुलाई को दोपहर करीब 2:45 बजे पेन्सिलवेनिया के एरी में पीच स्ट्रीट स्थित एक बर्गर किंग रेस्टोरेंट पर आखिरी बार देखा गया था. CCTV फुटेज में दो सदस्यों को फास्ट-फूड रेस्टोरेंट में दाखिल होते हुए दिखा जा सकता है, जो इस समूह के आखिरी बार देखे जाने की पुष्टि करता है. उनकी सबसे हालिया क्रेडिट कार्ड गतिविधि भी उसी जगह की थी.
बाद में पेंसिल्वेनिया स्टेट ट्रूपर के लाइसेंस प्लेट रीडर ने उनकी गाड़ी को इंटरस्टेट 79 पर दक्षिण की ओर जाते हुए, पश्चिम वर्जीनिया के माउंड्सविले स्थित आध्यात्मिक आश्रम, प्रभुपाद पैलेस ऑफ गोल्ड की ओर जाते हुए कैद किया. अधिकारियों का कहना है कि समूह ने अपने पूर्व-बुक किए गए आवास में कभी चेक-इन नहीं किया.
मंदिर दर्शन के लिए जा रहा था परिवार
शुरुआती खबरों के मुकाबिक भारतीय मूल का ये परिवार मंदिर दर्शन के लिए जा रहा था. इनकी गाड़ी को रास्ते में लगे कैमरों ने पश्चिम वर्जीनिया के माउंड्सविले स्थित आध्यात्मिक आश्रम, प्रभुपाद पैलेस ऑफ गोल्ड की ओर जाते हुए कैद किया है. सेलफोन टावरों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक उनके डिवाइस आखिरी बार बुधवार सुबह 3 बजे माउंड्सविले और व्हीलिंग में सक्रिय थे, इसके बावजूद उनके लापता होने के बाद के दिनों में उनसे कोई संपर्क नहीं हो सका था.
दुर्घटना के कारण की अभी पुष्टि नहीं हुई है. शेरिफ डौघर्टी ने कहा कि जांच पूरी होने के बाद आगे की जानकारी जारी की जाएगी.