कंपनी कर्ज फ्री होने जा रही है। कंपनी का कुल कर्ज पिछले चार महीनों में 19 प्रतिशत या 335 करोड़ रुपये घटकर 1,445 करोड़ रुपये रह गया है। कंपनी के एमडी ने बताया कि बिक्री बढ़ने से कर्ज कम करने में मदद मिली और चालू वित्त वर्ष के अंत तक कंपनी कर्ज मुक्त हो जाएगी।
PC Jeweller Share: पीसी ज्वैलर लिमिटेड के शेयर कल सोमवार को कारोबार के दौरान फोकस में रह सकते हैं। दरअसल, कंपनी कर्ज फ्री होने जा रही है। कंपनी का कुल कर्ज पिछले चार महीनों में 19 प्रतिशत या 335 करोड़ रुपये घटकर 1,445 करोड़ रुपये रह गया है। पीसी ज्वैलर के मैनेजिंग डायरेक्टर बलराम गर्ग ने बताया कि बिक्री बढ़ने से कर्ज कम करने में मदद मिली और चालू वित्त वर्ष के अंत तक कंपनी कर्ज मुक्त हो जाएगी। कंपनी के शेयर बीते शुक्रवार को 15.09 रुपये पर बंद हुए थे। इसमें करीबन 4% तक की गिरावट थी।
क्या है डिटेल
दिल्ली स्थित पीसी ज्वैलर के देश के प्रमुख शहरों में 52 शोरूम हैं, जिनमें से 49 कंपनी के स्वामित्व वाले हैं। गर्ग ने पीटीआई-भाषा को बताया, ”हमने चालू वित्त वर्ष में अप्रैल-जुलाई के दौरान 335 करोड़ रुपये के बैंक ऋण चुकाए हैं।” वित्त वर्ष 2025-26 की शुरुआत में 1,780 करोड़ रुपये का शुद्ध कर्ज था, जो जुलाई के अंत तक घटकर 1445 करोड़ रुपये रह गया। पीसी ज्वैलर आंतरिक स्रोतों और प्रवर्तकों तथा निवेशकों से जुटाए गए धन से अपना कर्ज कम कर रही है।
कंपनी ने क्या कहा
गर्ग ने कहा, ”हम चालू वित्त वर्ष के अंत तक कर्ज मुक्त हो जाएंगे।” पीसी ज्वैलर ने अपने निवेशक प्रस्तुतिकरण में कहा कि कंपनी ने वित्तीय संस्थानों के साथ हुए समझौते के अनुसार 2024-25 में बैंकों के साथ अपने बकाया ऋण को पहले ही 50 प्रतिशत से अधिक कम कर दिया है।
बता दें कि पीसी ज्वैलर को पहली तिमाही में ₹144 करोड़ का सकल लाभ दर्ज किया, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में ₹65 करोड़ था। यह कंपनी की बिक्री में साल-दर-साल (YoY) ₹401 करोड़ से बढ़कर ₹725 करोड़ होने के साथ संभव हो पाया है।