होम छत्तीसगढ़ chhattisgarh crime 1 dead in clash between people of two villages in balodabazar छत्तीसगढ़: 2 गांवों के लोगों के बीच खूनी संघर्ष, एक की मौत, पुलिस पर पत्थरबाजी, Chhattisgarh Hindi News

chhattisgarh crime 1 dead in clash between people of two villages in balodabazar छत्तीसगढ़: 2 गांवों के लोगों के बीच खूनी संघर्ष, एक की मौत, पुलिस पर पत्थरबाजी, Chhattisgarh Hindi News

द्वारा

छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले के दो गांव के लोगों बीच शनिवार रात को हिंसक झड़प हो गई। इसमें एक युवक की मौत हो गई जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया है। वारदात की विस्तृत जानकारी के लिए पढ़ें यह रिपोर्ट… 

Krishna Bihari Singh वार्ताSun, 3 Aug 2025 06:44 PM

छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले के कसडोल थाना क्षेत्र के तहत मड़कड़ा और झबड़ी गांव के लोगों बीच शनिवार रात को हिंसक झड़प हो गई। इसमें एक युवक की मौत हो गई जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतक की पहचान झबड़ी गांव निवासी त्रिलोकचंद कौशिक उर्फ नानू (24) के रूप में हुई है। हिंसा में मेमचंद कौशिक (27) गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे रायपुर रेफर किया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, त्रिलोकचंद कौशिक उर्फ नानू कुछ दिन पहले अपने साथियों के साथ मड़कड़ा गांव के अजय केवट और लकी केवट से मारपीट में शामिल था। इसी रंजिश के चलते शनिवार को जब नानू और मेमचंद सड़क मार्ग से गुजर रहे थे तभी अजय और लकी ने उन पर टांगी और डंडों से जानलेवा हमला बोल दिया। हमले में नानू की मौके पर ही मौत हो गई जबकि मेमचंद घायल हो गया।

घटना की सूचना मिलते ही कसडोल पुलिस देर रात मड़कड़ा गांव पहुंची तो ग्रामीणों ने पुलिस पर पथराव कर दिया। गांव वालों के हमले में पुलिस की 2 गाड़ियों के शीशे टूट गए और पुलिस बल को करीब तीन-चार घंटे तक गांव में बंधक जैसी स्थिति में रहना पड़ा। स्थिति बिगड़ने पर पुलिस के जवानों ने उच्चाधिकारियों को घटना की जानकारी देनी पड़ी। फिर एएसपी अभिषेक सिंह अतिरिक्त बल के साथ मौके पर पहुंचे और हालात को काबू में किया।

पुलिस ने अजय और लकी को हिरासत में ले लिया है। पूछताछ में दोनों ने पुरानी रंजिश के चलते हत्या करने की बात कबूली है। दोनों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है। वहीं, तीन अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी देर रात हुई। पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। गांव में तनाव को देखते हुए फोर्स तैनात की गई है। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है।

आपको यह भी पसंद आ सकता हैं

एक टिप्पणी छोड़ें

संस्कृति, राजनीति और गाँवो की

सच्ची आवाज़

© कॉपीराइट 2025 – सभी अधिकार सुरक्षित। डिजाइन और मगध संदेश द्वारा विकसित किया गया