Ranchi Crime News | रांची, प्रणव कुमार: राजधानी रांची से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आयी है. जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र स्थित सिंह मोड़ के एक अपार्टमेंट में महिला ने अपने दो मासूम बच्चों के साथ फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. मृतक बच्चों में बेटे की उम्र 14 साल और बेटी की उम्र 12 साल बतायी जा रही है. महिला और दोनों बच्चों का शव जब्त कर पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है.
दो दिन पूर्व आत्महत्या की आशंका
आशंका जतायी जा रही है कि घटना दो दिन पूर्व की है. महिला तीन दिनों से अपने पति बर्जेश सिंह का फोन नहीं उठा रही थी, जिसके बाद पति ने अनहोनी की आशंका पर शिकायत दर्ज करवायी. शिकायत के आधार पर जगन्नाथपुर पुलिस आज रविवार को मौके पर पहुंची, तो कमरे में महिला और दोनों बच्चों का शव फंदे से लटका पाया.
झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें
पति-पत्नी के बीच चल रहा था विवाद
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार दोनों पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था. सभी औरंगाबाद के रहनेवाले थे. विवाद के बाद पति से अलग होकर महिला बच्चों के साथ फ्लैट में रह रही थी. बीते तीन दिनों से महिला अपने पति का कॉल रिसीव नहीं कर रही थी, जिसके बाद पति ने अनहोनी की आशंका पर जगन्नाथपुर थाना में शिकायत दर्ज करवायी. बर्जेश सिंह की शिकायत पर जगन्नाथपुर थाना पुलिस आज रविवार को अपार्टमेंट पहुंची, जिसके बाद यह पूरी घटना सामने आयी.
इसे भी पढ़ें
खुशखबरी: झारखंड में बनेंगे दो नये चिड़ियाघर, टाइगर सफारी की भी मिली मंजूरी
दिशोम गुरु शिबू सोरेन की अब कैसी है तबीयत? जानिए लेटेस्ट अपडेट
Monsoon Session: ब्रेन स्ट्रोक के बाद शिक्षा मंत्री गंभीर, सदन में कौन संभालेगा शिक्षा विभाग का जिम्मा?