असम के डिब्रुगढ़ में पुलिस ने सनसनीखेज हत्याकांड का खुलासा किया है। बेटी ने अपने दोस्त को मां के गहनों का लालच देकर अपने पिता की हत्या करवाई। हत्याकांड में उसकी मां भी शामिल है।
असम के डिब्रूगढ़ ज़िले के लाहन गांव में बीते दिनों हुई एक सनसनीखेज हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। उत्तम गोगोई की हत्या के मामले में पुलिस ने उनकी पत्नी, नाबालिग बेटी और दो अन्य युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार, यह एक पूर्व नियोजित हत्या थी, जिसे सुपारी देकर अंजाम दिया गया। पुलिस के मुताबिक, बेटी ने मां के गहनों का लालच देकर अपने दोस्त से पिता की हत्या करवाई।
डिब्रूगढ़ के एसएसपी वीवी रमेश रेड्डी ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि हत्या के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। मृतक की पत्नी, बेटी और दो अन्य को पूछताछ के लिए बोरबरुआ थाने लाया गया है। जांच में यह भी सामने आया है कि मृतक की नाबालिग बेटी (कक्षा 9 की छात्रा) ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है।
सुपारी देकर करवाई गई थी हत्या
पुलिस सूत्रों के अनुसार, उत्तम गोगोई की पत्नी और बेटी ने दो नाबालिग लड़कों को हत्या की सुपारी दी थी। उन्हें इस काम के बदले में लाखों रुपये और सोने के जेवर दिए गए थे। इन दोनों लड़कों में से एक मृतक की बेटी का करीबी दोस्त बताया जा रहा है।
एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, “हत्या की योजना लंबे समय से बनाई जा रही थी। पहले भी कोशिश की गई थी, लेकिन वे सफल नहीं हो पाए थे। आखिरकार जुलाई में योजना को अंजाम दिया गया।”
घटना का खुलासा कैसे हुआ?
मृतक के भाई ने पुलिस को बताया कि 25 जुलाई की सुबह करीब 8:30 बजे परिवार को जानकारी दी गई कि उत्तम को ‘स्ट्रोक’ आया है। लेकिन जब वे मौके पर पहुंचे तो उनके शरीर पर कट के निशान और एक कान का टुकड़ा मिला, जिससे शक गहराया। उन्होंने सवाल उठाया कि अगर मेरे भाई की मौत स्ट्रोक से हुई होती, तो शरीर पर कट के निशान कैसे होते?
हत्या के बाद बोरबरुआ थाने के सामने स्थानीय लोगों ने प्रदर्शन किया और आरोपियों को कड़ी सज़ा देने की मांग की। पुलिस अब मामले की गहराई से जांच कर रही है, खासकर हत्या के पीछे के कारण और अन्य संभावित संलिप्त लोगों की भूमिका को लेकर।