होम राजनीति उपेंद्र कुशवाहा का तेजस्वी यादव पर हमला.

उपेंद्र कुशवाहा का तेजस्वी यादव पर हमला.

द्वारा

Last Updated:

Bihar Chunav: बिहार में वोटर लिस्ट विवाद पर उपेंद्र कुशवाहा ने तेजस्वी यादव पर जालसाजी का आरोप लगाया. कुशवाहा ने कहा कि तेजस्वी ने गलत EPIC नंबर दिखाकर जनता को भ्रमित किया.

वोटर लिस्ट विवाद पर उपेंद्र कुशवाहा ने तेजस्वी पर कई आरोप लगाए.

हाइलाइट्स

  • तेजस्वी यादव पर जालसाजी का आरोप लगाया गया
  • कुशवाहा ने EPIC नंबर को गलत बताया
  • वोटर लिस्ट विवाद पर सियासी घमासान जारी

पटना: बिहार में वोटर लिस्ट को लेकर मचा सियासी घमासान थमने का नाम नहीं ले रहा है. इस विवाद में अब राष्ट्रीय लोक जनता दल (RLM) के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने राजद नेता तेजस्वी यादव पर सीधा हमला करते हुए कहा कि तेजस्वी यादव और उनकी पार्टी को जालसाजी की आदत है.

कुशवाहा ने कहा कि तेजस्वी ने दावा किया कि उनका नाम वोटर लिस्ट से हटा दिया गया है, लेकिन जिस EPIC नंबर को उन्होंने मीडिया में दिखाया, वो सही नहीं निकला. कुशवाहा ने आरोप लगाया कि तेजस्वी ने चुनाव आयोग पर सवाल उठाकर जनता को भ्रमित करने की कोशिश की है.

राजद की जालसाजी नई बात नहीं

उपेंद्र कुशवाहा ने कहा, राजद की जालसाजी कोई नई बात नहीं है. तेजस्वी यादव ने जिस तरह से EPIC नंबर दिखाकर अपना नाम वोटर लिस्ट से गायब बताने की कोशिश की, वो जनता को गुमराह करने की साजिश थी. उन्होंने यह भी कहा कि लोकतंत्र की नींव वोटिंग अधिकार है और इस अधिकार को लेकर झूठ फैलाना बेहद निंदनीय है. कुशवाहा के मुताबिक, तेजस्वी यादव बिना किसी ठोस सबूत के चुनाव आयोग पर आरोप लगाकर लोगों की भावनाओं से खेल रहे हैं.

तेजस्वी ने लगया था ये आरोप

बता दें कि तेजस्वी यादव ने हाल ही में दावा किया था कि उनका नाम मतदाता सूची से हटा दिया गया है. उन्होंने एक EPIC नंबर भी दिखाया और कहा कि सरकार चुनाव में विपक्षी नेताओं के वोट काट रही है. अब इस मुद्दे पर विपक्षी दलों के नेताओं ने ही उन्हें घेरना शुरू कर दिया है. यह मामला आने वाले चुनावों से पहले सियासत को और गर्मा सकता है.

authorimg

Amit ranjan

मैंने अपने 12 वर्षों के करियर में इलेक्ट्रॉनिक, प्रिंट और डिजिटल मीडिया में काम किया है। मेरा सफर स्टार न्यूज से शुरू हुआ और दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, दैनिक भास्कर डिजिटल और लोकल 18 तक पहुंचा। रिपोर्टिंग से ले…और पढ़ें

मैंने अपने 12 वर्षों के करियर में इलेक्ट्रॉनिक, प्रिंट और डिजिटल मीडिया में काम किया है। मेरा सफर स्टार न्यूज से शुरू हुआ और दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, दैनिक भास्कर डिजिटल और लोकल 18 तक पहुंचा। रिपोर्टिंग से ले… और पढ़ें

homebihar

तेजस्वी यादव ने जनता को गुमराह किया? उपेंद्र कुशवाहा बोले-ये पुरानी आदत है

आपको यह भी पसंद आ सकता हैं

एक टिप्पणी छोड़ें

संस्कृति, राजनीति और गाँवो की

सच्ची आवाज़

© कॉपीराइट 2025 – सभी अधिकार सुरक्षित। डिजाइन और मगध संदेश द्वारा विकसित किया गया