Army Recruitment Rally in Ranchi: झारखंड के युवाओं के लिए भारतीय सेना में शामिल होने का एक सुनहरा अवसर है. राजधानी रांची के खेलगांव में 22 अगस्त से 4 सितंबर तक सेना भर्ती रैली 2025-26 का आयोजन किया जा रहा है. इस भर्ती रैली में विभिन्न पदों के माध्यम से युवाओं को सेना में भर्ती होने का मौका मिलेगा. खास बात है कि 8वीं पास युवा भी इसमें शामिल हो सकते हैं.
ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
जिन अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन कॉमन एंट्रेंस एग्जामिनेशन (सीईई) पास कर लिया है, उनके एडमिट कार्ड उनके पंजीकृत ईमेल आईडी पर भेज दिए गए हैं. अभ्यर्थी अपने एडमिट कार्ड को भारतीय सेना की आधिकारिक वेबसाइट www.joinindianarmy.nic.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं. यदि किसी अभ्यर्थी को एडमिट कार्ड डाउनलोड करने में किसी प्रकार की समस्या आ रही है, तो वे तत्काल सेना भर्ती कार्यालय, रांची में सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक संपर्क कर सकते हैं.
झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें
आवश्यक दस्तावेज
- रैली में प्रवेश के लिए ऑनलाइन जनरेटेड रंगीन एडमिट कार्ड अनिवार्य है.
- अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड में दिए तिथि और समय पर ही रैली स्थल पर पहुंचना होगा.
- सभी अभ्यर्थियों को अपने साथ ऑनलाइन चरित्र प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र और अन्य आवश्यक मूल दस्तावेज लाने होंगे.
- इसके अलावा रैली में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों के लिए एंड्रॉयड फोन लाना अनिवार्य है.
रैली के दौरान अभ्यर्थियों के लिए सुविधा
- मेडिकल कवर और एंबुलेंस सुविधा
- ट्रैफिक प्रबंधन और सुरक्षा व्यवस्था
- विश्राम क्षेत्र और अन्य मूलभूत सुविधाएं
- सुबह 4:00 बजे से सभी आवश्यक सुविधाएं सक्रिय रहेंगी.
इन पदों पर होगी भर्ती
- अग्निवीर (सामान्य ड्यूटी)
- अग्निवीर (तकनीकी)
- अग्निवीर (क्लर्क/स्टोर कीपर तकनीकी)
- अग्निवीर ट्रेड्समैन (10वीं पास)
- अग्निवीर ट्रेड्समैन (8वीं पास)
इसे भी पढ़ें
सब्जी खरीदने हटिया बाजार पहुंचें सांसद ढुलू महतो, दिल्ली लेकर जायेंगे ताजा सब्जियां
कल आखिरी सोमवारी: अब तक 44 लाख श्रद्धालुओं ने किया जलार्पण, मंदिर की आय 5 करोड़ पार
Maowadi Bandh : माओवादियों ने किया विस्फोट, रेल की पटरी को पहुंचा नुकसान