Eicher Motors Share Price: शुक्रवार का दिन शेयर बाजार के लिए काफी मुश्किलों भरा रहा था। लेकिन इसके बाद भी एक कंपनी के शेयरों में तेजी देखने को मिली है। हम बात कर रहे हैं आयशर मोटर्स की। कंपनी ने अपने तिमाही नतीजों का ऐलान कर दिया है।
Eicher Motors Share Price: शुक्रवार का दिन शेयर बाजार के लिए काफी मुश्किलों भरा रहा था। लेकिन इसके बाद भी एक कंपनी के शेयरों में तेजी देखने को मिली है। हम बात कर रहे हैं आयशर मोटर्स की। कंपनी ने अपने तिमाही नतीजों का ऐलान कर दिया है। आयशर मोटर्स की तरफ से दी जानकारी में बताया गया है कि जून तिमाही के दौरान कुल नेट प्रॉफिट 1205 करोड़ रुपये रहा है। सालाना आधार पर कंपनी के नेट प्रॉफिट 9 प्रतिशत का इजाफा हुआ है।
टारगेट प्राइस में एक्सपर्ट ने की कटौती
शुक्रवार को कंपनी के शेयर 5470 रुपये के लेवल पर खुला था। लेकिन दिन में कंपनी के शेयरों का भाव 4 प्रतिशत की तेजी के साथ 5669.85 रुपये के लेवल पर बंद हुआ था। बीएसई में कंपनी के शेयरों का भाव 1.03 प्रतिशत की तेजी 5527 रुपये के लेवल पर बंद हुआ था। हालांकि, इस स्टॉक के प्रदर्शन को लेकर एक्सपर्ट्स बुलिश नहीं हैं। उन्होंने आयशर मोटर्स के शेयरों के टारगेट प्राइस में कटौती की है।
क्या है टारगेट प्राइस?
मनी कंट्रोल की रिपोर्ट के अनुसार आयशर मोटर्स का टारगेट प्राइस ब्रोकरेज हाउस Morgan Stanley ने घटा दिया है। कंपनी ने टारगेट प्राइस को 4079 रुपये घटाकर कर दिया है। जोकि शुक्रवार की क्लोजिंग की तुलना में 25 प्रतिशत कम है। बता दें, Morgan Stanley ने अंडरवेट टारगेट रेटिंग दी है।
रेवन्यू में इजाफा
आयशर का रेवन्यू सालाना आधार 15 प्रतिशत बढ़ा है। कंपनी का रेवन्यू जून तिमाही में 5042 करोड़ रुपये रहा है। कंपनी का EBITDA सालाना आधार पर 3 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 1203 करोड़ रुपये रहा है।
5 साल में 167% चढ़ा शेयर
2025 में कंपनी के शेयरों की कीमतों में 13 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। वहीं, एक साल में इस कंपनी के शेयरों का भाव 11 प्रतिशत बढ़ा है। बता दें, 5 साल में आयशर मोटर्स के शेयरों की कीमतों में 167 प्रतिशत की तेजी आई है।
(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले सूझ-बूझ के साथ फैसला करें। यहां प्रस्तुत एक्सपर्ट्स के विचार निजी हैं। लाइव हिन्दुस्तान इस आधार पर शेयरों को खरीदने और बेचने की सलाह नहीं देता है।)