होम राजनीति Bihar Voter List Controversy: पहले वोटर लिस्ट में नाम की जद्दोजहद, अब नया फोटो जमा करवाओ, पुराना आई कार्ड बेकार

Bihar Voter List Controversy: पहले वोटर लिस्ट में नाम की जद्दोजहद, अब नया फोटो जमा करवाओ, पुराना आई कार्ड बेकार

द्वारा

Last Updated:

Bihar Voter List Controversy: बिहार में पहले लोगों को वोटर लिस्ट में नाम दर्ज करवाने की जद्दोजहद करनी पड़ी. अब नया वोटर आईडी मिलने वाला है. लेकिन इसके लिए नई फोटो देनी होगी.

बिहार में नया वोटर आईडी कार्ड मिलेगा. (तस्वीरः सांकेतिक)

हाइलाइट्स

  • बिहार में नए वोटर आईडी के लिए नई फोटो जरूरी.
  • पुराने वोटर कार्ड धीरे-धीरे अमान्य होंगे.
  • विपक्ष ने एसआईआर प्रक्रिया पर सवाल उठाए.

पटनाः बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले हुए स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) के बाद अब वोटर्स को नई जद्दोजहद करनी पड़ेगी. पहले वोटर लिस्ट में अपने दस्तावेजों के आधार पर वैरिफिकेशन कराना पड़ा था. जिसके बाद अब चुनाव आयोग ने नया आदेश जारी किया है. EC ने घोषणा की है कि अब सभी योग्य मतदाताओं को नए वोटर आईडी कार्ड यानी मतदाता पहचान पत्र दिए जाएंगे. इसके लिए हर वोटर को एक बार फिर से अपनी हाल की फोटो देनी होगी. जिन लोगों के पास पहले से वोटर कार्ड है, उनका भी नया कार्ड बनेगा. इसके लिए उन्हें बूथ लेवल अधिकारी (BLO) को 1 सितंबर 2025 तक अपनी नई फोटो जरूर जमा करनी होगी. हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, यह कदम चुनाव प्रक्रिया को और पारदर्शी और दुरुस्त बनाने के मकसद से उठाया गया है. आयोग का कहना है कि इससे मतदाता पहचान से जुड़ी गड़बड़ियों को दूर किया जा सकेगा और फर्जी वोटिंग को रोका जा सकेगा.

क्या होगा नया?

अब तक की व्यवस्था में मतदाता सूची में नाम जुड़वाने या वोटर कार्ड बनवाने के लिए लोगों को फॉर्म भरने, कई चक्कर लगाने और लंबा इंतजार करने की परेशानी होती थी. अब आयोग ने तय किया है कि सभी मतदाताओं का डेटा अपडेट किया जाएगा. जिनके पास पहले से कार्ड है, उन्हें नया कार्ड मिलेगा. लेकिन इसके लिए जरूरी है कि हर मतदाता अपनी हाल की फोटो BLO को जमा करें. यह नया कार्ड पहले वाले कार्ड से थोड़ा अलग और ज्यादा सुरक्षित होगा.

पुराने कार्ड का क्या होगा? अब सवाल उठता है कि जो कार्ड पहले से बना हुआ है, उसका क्या होगा? चुनाव आयोग के मुताबिक पुराने कार्ड धीरे-धीरे अमान्य (निरस्त) हो जाएंगे. यानी अगली बार जब भी चुनाव होगा, तो नए कार्ड से ही मतदान की इजाजत मिलेगी. इसलिए जरूरी है कि आप समय रहते अपना फोटो अपडेट करवा लें.

सुधार के लिए लगे हैं कैंप

बिहार में निर्वाचन आयोग ने 1 अगस्त 2025 को प्रदेश के सभी 243 विधानसभा क्षेत्रों के 90,712 मतदान केंद्रों की ड्राफ्ट मतदाता सूची प्रकाशित कर दी गई है. नई लिस्ट के मुताबिक, वोटर लिस्ट से 65 लाख से ज्यादा नामों को हटा दिया गया है. इस लिस्ट में 7.24 करोड़ लोगों के नाम शामिल किए गए हैं. हटाए गए लोगों में ज्यादातर लोग इस दुनिया को अलविदा कह चुके हैं या किसी दूसरी जगह पर शिफ्ट हो गए हैं. प्रदेश के सभी ब्लॉक सह अंचल कार्यालयों और नगर निकाय कार्यालयों में रोज सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक विशेष कैंप लगाए गए हैं. ये कैंप 1 सितंबर तक जारी रहेंगे, जिनमें कोई भी नागरिक जाकर सुधार या नया नाम जुड़वाने की प्रक्रिया पूरी कर सकता है.

एसआईआर पर सियासी घमासान

गौरतलब है कि, चुनाव आयोग की एसआईआर प्रक्रिया को लेकर सियासी घमासान जारी है. विपक्ष इसे मतदाताओं के अधिकारों का हनन बता रहा है, तो वहीं, सत्ता पक्ष का कहना है कि इसके जरिए फर्जी वोटर्स को हटाया जा रहा है. चुनाव आयोग की जारी की गई ड्राफ्ट वोटर लिस्ट को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव लगातार चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप लगा रहे हैं. तो वहीं, महागठबंधन के अन्य दल भी इस प्रक्रिया को लेकर सरकार को घेर रहे हैं.

authorimg

Mahesh Amrawanshi

माखनलाल चतुर्वेदी यूनिवर्सिटी से स्नातकोत्तर किया. वर्तमान में न्‍यूज़18 हिंदी डिजिटल में कार्यरत. राजनीति, क्राइम से जुड़ी खबरें लिखने में रूचि.

माखनलाल चतुर्वेदी यूनिवर्सिटी से स्नातकोत्तर किया. वर्तमान में न्‍यूज़18 हिंदी डिजिटल में कार्यरत. राजनीति, क्राइम से जुड़ी खबरें लिखने में रूचि.

homebihar

पहले वोटर लिस्ट में नाम की जद्दोजहद, अब नया फोटो जमा करवाओ

आपको यह भी पसंद आ सकता हैं

एक टिप्पणी छोड़ें

संस्कृति, राजनीति और गाँवो की

सच्ची आवाज़

© कॉपीराइट 2025 – सभी अधिकार सुरक्षित। डिजाइन और मगध संदेश द्वारा विकसित किया गया