होम झारखंड नहीं रहे झारखंड के वरिष्ठ पत्रकार हरिनारायण सिंह, राज्यपाल संतोष गंगवार और सीएम हेमंत सोरेन ने जताया शोक

नहीं रहे झारखंड के वरिष्ठ पत्रकार हरिनारायण सिंह, राज्यपाल संतोष गंगवार और सीएम हेमंत सोरेन ने जताया शोक

द्वारा

रांची-झारखंड के वरिष्ठ पत्रकार हरिनारायण सिंह का आज निधन हो गया. वे पिछले 10 महीने से लंग्स कैंसर से पीड़ित थे. मेदांता अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था. आज रविवार को रांची के सैमफोर्ड अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी. दोपहर साढ़े तीन बजे कोकर स्थित उनके आवास से शवयात्रा अंतिम संस्कार के लिए निकलेगी. इनके निधन पर झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार, सीएम हेमंत सोरेन और नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी समेत अन्य ने गहरा शोक जताया है.

हरिनारायण सिंह के निधन का समाचार अत्यंत दुखद-राज्यपाल

झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार ने वरिष्ठ पत्रकार हरिनारायण सिंह के निधन पर सोशल मीडिया एक्स पर लिखा है कि वरिष्ठ पत्रकार हरिनारायण सिंह के निधन का समाचार अत्यंत दुखद है. उन्होंने अपने दीर्घ पत्रकारिता जीवन में निष्ठा और संवेदनशीलता के साथ समाज और राज्य की सेवा की. शोकाकुल परिजनों के प्रति उन्होंने गहरी संवेदना व्यक्त की है. ईश्वर उन्हें यह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें.

पत्रकारिता जगत के लिए अपूरणीय क्षति-मुख्यमंत्री

झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा है कि वरिष्ठ पत्रकार हरिनारायण सिंह के निधन का दुखद समाचार मिला. उनका निधन पत्रकारिता जगत के लिए अपूरणीय क्षति है. मरांग बुरु दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान कर शोकाकुल परिजनों को दुःख की यह विषम घड़ी सहन करने की शक्ति दें.

निधन की सूचना से अत्यंत व्यथित हूं-नेता प्रतिपक्ष

नेता प्रतिपक्ष और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने सोशल मीडिया एक्स पर कहा है कि वरिष्ठ पत्रकार हरिनारायण सिंह के निधन की सूचना से अत्यंत व्यथित हूं. उन्होंने पत्रकारिता के माध्यम से दशकों तक समाज की सेवा की. उनका निधन पत्रकारिता जगत के लिए अपूरणीय क्षति है. ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें एवं शोकाकुल परिजनों को यह अपार दु:ख सहन करने की शक्ति दें.

आपको यह भी पसंद आ सकता हैं

एक टिप्पणी छोड़ें

संस्कृति, राजनीति और गाँवो की

सच्ची आवाज़

© कॉपीराइट 2025 – सभी अधिकार सुरक्षित। डिजाइन और मगध संदेश द्वारा विकसित किया गया