Last Updated:
How To Update Voter ID Photo- मतदाता को अपने वोटर आईडी कार्ड में लगी फोटो को बदलवाने का विकल्प चुनाव आयोग देता है. यह काम आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से कर सकते हैं.
हाइलाइट्स
- वोटर आईडी फोटो ऑनलाइन और ऑफलाइन बदल सकते हैं.
- चुनाव आयोग की वेबसाइट या ऐप से फोटो बदलें.
- फॉर्म 8 भरकर बूथ अधिकारी को भी दे सकते हैं.
मतदाता को अपने वोटर आईडी कार्ड में लगी फोटो को बदलवाने का विकल्प चुनाव आयोग देता है. मतदाता जब चाहें, तब फोटो बदला सकता है. यह काम आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से कर सकते हैं. आप घर बैठे अपने मोबाइल से चुनाव आयोग के वोटर हेल्पलाइन ऐप और चुनाव आयोग की वेबसाइट voters.eci.gov.in के माध्यम से वोटर आईडी पर अपना फोटो बदल सकते हैं. यह प्रक्रिया फॉर्म 8 के माध्यम से पूरी की जाती है, जो वोटर आईडी में सुधार (जैसे फोटो, नाम, पता आदि) के लिए इस्तेमाल होता है. आप बूथ लेवल अधिकारी (BLO) को भी फॉर्म देकर ऑफलाइन मतदाता पहचान-पत्र में फोटो बदलवा सकते हैं.
- सबसे पहले प्ले स्टोर से ‘वोटर हेल्पलाइन ऐप’ डाउनलोड करें.
- ऐप खोले वोटर रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें.
- इसके बाद करेक्शन ऑफ एंट्री फार्म 8 पर क्लिक करें.
- अब ‘लेट्स स्टार्ट’ का विकल्प आएगा, उस पर क्लिक करें.
- क्या आपके पास वोटर आईडी है, पूछा जाएगा. यस पर क्लिक करें.
- अपनी वोटर आईडी संख्या को ध्यान से भरें और फिर प्रोसीड पर क्लिक करें.
- आपकी सारी डिटेल जैसे नाम, वोटर संख्या आदि आपके सामने होगी.
- अब नीचे लिख नेक्स्ट पर क्लिक करें.
- आधार कार्ड नंबर सहित पूछी गई सारी जानकारी भरें और नेक्स्ट पर क्लिक करें.
- चार ऑप्शन दिखेंगे. ‘करेक्शन ऑफ एंट्रीज इन एग्जिस्टिंग इलेक्ट्राल रोल’ को चुनें और नेक्स्ट दबा दें.
- कई विकल्प दिखेंगे. स्क्रॉल डाउन कर नीचे जाएं और ‘फोटो’ को चुन नेक्स्ट पर क्लिक करें.
- ‘अपलोड पिक्चर’ विकल्प दिखेगा. नेक्स्ट पर क्लिक करें.
- कैमरा या गैलरी में से फोटो चुनकर अपलोड कर दें.
- नाम और स्थान सहित मांगी गई सारी जानकारियां भरें और ‘डन’ पर क्लिक कर दें.
- फार्म का रिव्यू आएगा जिसमें सारी डिटेल होगी. अच्छे से पढकर ‘कंफर्म’ पर क्लिक करें.
- रेफरेंस आईडी दिखेगी उसे सेव कर लें.
- आपकी जानकारी चुनाव आयोग के पास पहुंच जाएगी. रिव्यू के बाद फोटो चेंज हो जाएगा.