होम राजनीति Nathnagar Vidhan Sabha Seat: 5 साल से विधायक गायब, हम गरीबों की कोई नहीं सुनता, 2025 चुनाव पर ये क्या बोल गई जनता

Nathnagar Vidhan Sabha Seat: 5 साल से विधायक गायब, हम गरीबों की कोई नहीं सुनता, 2025 चुनाव पर ये क्या बोल गई जनता

द्वारा

Last Updated:

Nathnagar Assembly Local Issue: नाथनगर विधानसभा क्षेत्र में चुनाव की तैयारियां तेज हैं. जनता विधायक अली अशरफ सिद्दिकी से नाखुश है. बाढ़ और कटाव प्रमुख समस्याएं हैं. पिछले चुनाव में राजद के सिद्दिकी जीते थे.

भागलपुर. बिहार विधानसभा चुनाव नजदीक है. इसको लेकर तैयारियां तेज हो गई है. ऐसे में लोकल 18 की टीम नाथनगर विधानसभा क्षेत्र के लोगों की राय लेने पहुंची कि क्या है जमीनी हकीकत? इस चुनाव में मुद्दे क्या है और जनता क्या सोचती है? इस पर अलग-अलग लोगों की अलग-अलग राय सामने आई.

इसको लेकर जब लोगों से बात की गई तो उन्होंने बताया कि देखिए 5 साल होने को है लेकिन कोई देखने तक नहीं आया. यहां से राजद के एमएलए अली अशरफ सिद्दिकी हैं. जो जीत कर गए आज तक वापस नहीं आए हैं.

हम गरीबों की कोई नहीं सुनता
आपको बता दें कि नाथनगर विधानसभा क्षेत्र में कटाव व बाढ़ सबसे बड़ी समस्या है. जब विधायक उस दौरान नहीं आए तो अब क्या ही आएंगे. सही पूछिये तो लोगों को चेहरा तक नहीं पता है. जनता ने बताया कि पिछली बाढ़ में पूरा नाथनगर विधानसभा क्षेत्र तबाही का मंजर देख चुका है लेकिन एक भी जनप्रतिनिधि देखने तक नहीं आया. कोई क्षेत्र बाढ़ से तो कोई क्षेत्र कटाव से तबाह होता है. जनप्रतिनिधि कहां जाएंगे जहां कोई मर जाएगा वहां सिर्फ सहानुभुति दिखाने वो भी बड़े-बड़े व्यक्ति के घर में. यही जो इतना जनता मर रही है उसको देखने वाला कोई नहीं है.

इस विधानसभा में क्या हैं आंकड़े
आपको बता दें कि नाथनगर विधानसभा में बदलाव होता रहता है. 2010 व 2015 की बात करें तो जदयू के उम्मीदवार की जीत हुई थी. वहीं, 2020 में सीट में बदलाव हुआ और राजद से अली अशरफ सिद्दिकी की जीत हुई. आपको बता दें कि 3 लाख 26 हजार 124 वोटर हैं. जिसमें कभी 56 तो कभी 60 प्रतिशत वोटिंग होती है.

नाथनगर विधानसभा चुनाव परिणाम 2020

उम्मीदवार का नाम वोट पार्टी नतीजा
अली अशरफ सिद्दिकी 78,832 आरजेडी जीत

जनता को बार-बार ठगा
लोगों ने कहा कि नेता जी यहां बड़ी-बड़ी चीजों के उद्धघाटन में जाएंगे लेकिन जनता के बीच जाने का कोई मतलब नहीं है. अब ऐसे में क्या हो सकता है. क्या विकास की उम्मीद करते हैं. हम लोगों को पीने के पानी तक की सुविधा नहीं है लेकिन नेता जी अपने में व्यस्त हैं. ये हाल है यहां के जनप्रतिनिधि का. कागज पर रोड हकीकत जाइए तो पैदल चलने तक मे मुश्किल होता है. इसलिए इस बार बदलाव की उम्मीद है. क्योंकि जनता को बार-बार ठगा नहीं जा सकता है.

पिछले 20 के चुनावी आंकड़े

साल प्रत्याशी वोट पार्टी नजीते
2019 उप चुनाव लक्ष्मीकांत मंडल 55,981 जेडीयू जीत
2015 अजय कुमार मंडल 66,485 जेडीयू जीत
2010 अजय कुमार मंडल 42,094 जेडीयू जीत
2005 राजकिशोर प्रसाद उर्फ पप्पू यादव 38,724 आजेडी जीत
2000 सुरेश पासवान 48,216 आजेडी जीत

Mohd Majid

with more than 4 years of experience in journalism. It has been 1 year to associated with Network 18 Since 2023. Currently Working as a Senior content Editor at Network 18. Here, I am covering hyperlocal news f…और पढ़ें

with more than 4 years of experience in journalism. It has been 1 year to associated with Network 18 Since 2023. Currently Working as a Senior content Editor at Network 18. Here, I am covering hyperlocal news f… और पढ़ें

homebihar

5 साल से विधायक गायब, हम गरीबों की कोई नहीं सुनता, ये क्या बोल गई जनता

आपको यह भी पसंद आ सकता हैं

एक टिप्पणी छोड़ें

संस्कृति, राजनीति और गाँवो की

सच्ची आवाज़

© कॉपीराइट 2025 – सभी अधिकार सुरक्षित। डिजाइन और मगध संदेश द्वारा विकसित किया गया