होम झारखंड मरीज के बैग से महिला ने उड़ाये 40 हजार रुपये, सीसीटीवी में कैद हुई पूरी घटना

मरीज के बैग से महिला ने उड़ाये 40 हजार रुपये, सीसीटीवी में कैद हुई पूरी घटना

द्वारा

एसएनएमएमसीएच के ओपीडी स्थित दवा काउंटर पर तीन दिन पूर्व एक महिला मरीज पांडरपाला निवासी फरहत परवीन के बैग से 40 हजार रुपये उड़ा लिये गये. पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी है. शनिवार को पीड़िता ने बैग से पैसे चोरी करने वाली महिला को पहचान लिया. जैसे ही पीड़िता ने शोर मचाया वह मौके से फरार हो गयी. जानकारी के अनुसार तीन दिन पहले पीड़िता ओपीडी के दवा काउंटर पर दवा लेने पहुंची थी. इसी दौरान एक महिला उसके करीब आकर खड़ी हो गई और मौका पाकर बैग से 40 हजार रुपये निकाल लिये. पीड़िता को इस चोरी की भनक तक नहीं लगी. पीड़ित महिला ने इसकी शिकायत सरायढेला थाने में दर्ज करायी है.

शनिवार को पहचान कर शोर मचाया, आरोपी फरार :

चोरी की घटना के बाद हर दिन पीड़ित अस्पताल के ओपीडी चोरी करने वाली महिला की तलाश में आ रही थी. शनिवार को जब पीड़िता दुबारा अस्पताल पहुंची, तो उसकी नजर उसी महिला पर पड़ी. उसने शोर मचाकर उसे पकड़ने की कोशिश की, लेकिन आरोपी महिला भीड़ का फायदा उठाकर भागने में सफल रही.

सीसीटीवी फुटेज में दिखी आरोपी की करतूत, दो बच्चे भी हैं साथ :

घटना के बाद पीड़ित महिला ने अस्पताल प्रबंधन से मामले की शिकायत की. प्रबंधन के निर्देश पर जब सीसीटीवी फुटेज खंगाला गया, तो उसमें आरोपी महिला चोरी करती दिख रही. वह दो बच्चों के साथ खड़ी हुई नजर आ रही है. देखने में वह गर्भवती नजर आ रही है.

अस्पताल प्रबंधन ने सुरक्षा बढ़ाने का दिया निर्देश :

ओपीडी में चोरी की घटना के बाद अस्पताल प्रबंधन ने होमगार्ड के जवानों को पहले से अधिक सतर्क रहने व सुरक्षा बढ़ाने का निर्देश दिया है. अधीक्षक डॉ डीके गिंदौरिया ने सभी होमगार्ड के जवानों से चौकसी बरतने के साथ सभी पर विशेष नजर बनाए रखने का निर्देश दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

आपको यह भी पसंद आ सकता हैं

एक टिप्पणी छोड़ें

संस्कृति, राजनीति और गाँवो की

सच्ची आवाज़

© कॉपीराइट 2025 – सभी अधिकार सुरक्षित। डिजाइन और मगध संदेश द्वारा विकसित किया गया