12 घंटे के अंदर रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को डोनाल्ड ट्रंप ने दो बार एटमी चेतावनी दी है. ट्रंप ने मीडिया के सामने एक बार फिर पुतिन को एटमी वॉर्निंग दी है. इससे पहले ट्रंप ने रूस के पूर्व राष्ट्रपति के बयान के बाद रूस के पास परमाणु पनडुब्बी भेजने का आदेश दिया था. अब ट्रंप ने कहा है कि हम एटमी युद्ध के लिए तैयार हैं.
ट्रंप ने अपने बयान में कहा, “वो न्यूक्लियर के बारे में बात कर रहे हैं, इसलिए हमें तैयार रहने की जरूरत है. और हम पूरी तरह से तैयार हैं.” ट्रंप ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि रूस के पूर्व राष्ट्रपति जो बेहद अहम परिषद के इंचार्ज हैं. मेदवेदेव ने न्यूक्लियर के बारे में जो बात कही है वो गलत है. जो आप न्यूक्लियर की बात करते हैं तो मेरी आंखें खुल जाती हैं. सावधान रहना जरूरी होता है. क्योंकि ये बड़ा खतरा है. उन्होंने पहले भी ऐसा ही कहा है. इसलिए आपको भी तैयार रहना चाहिए. यही वजह है कि मैंने न्यूक्लियर सबमरीन को भेजने का फैसला किया है. मैं ये सुनिश्चित करना चाहता हूं कि उनके शब्द सिर्फ शब्द ही साबित हो.
⚡️ 🚨 Donald Trump:
We are fully prepared for nuclear war. pic.twitter.com/1rnPUGGHOQ— Middle East Observer (@ME_Observer_) August 1, 2025
ट्रंप क्यों कह रहे कि वह तैयार हैं?
ट्रंप की इस चेतावनी के बीच जो डिटेल जानकारी सामने आ रही है, उसमें अमेरिका की 2 न्यूक्लियर सबमरीन को रूस के आस-पास बताया जा रहा है. ये बैरेंट्स या नॉर्वेजियन सागर में हो सकती हैं, यहां से पूरा रूस इनकी रेंज में है. ये सबमरीन जरूरत पड़ने पर NATO देशों के नेवल बेस का इस्तेमाल कर सकती हैं. रूस ने अमेरिका से इन सबमरीन की डिटेल मांगी थी,लेकिन पूछने पर भी US ने एटमी तैनाती की जानकारी नहीं दी है. जिसके बाद रूस ने भी जवाबी कार्रवाई की तैयारी शुरू कर दी है.
रूस भी अमेरिका को घेरने में लगा
रूस ने अमेरिका के आस-पास अपनी एटमी व्यूह रचना कर दी है. रूस की दो न्यूक्लियर पावर्ड सबमरीन उत्तरी अटलांटिक महासागर में अमेरिका के आस-पास गश्त लगा रही हैं. इन पर परमाणु वॉरहेड के साथ मिसाइलें और अंडरवाटर पोसाइडन लोड हैं. इनकी रेंज में अमेरिका के तटीय राज्य फ्लोरिडा, जॉर्जिया, साउथ कैरोलाइना, नॉर्थ कैरोलाइना, पेन्सिलवेनिया, न्यू यॉर्क हैं. इसके अलावा ये सबमरीन अमेरिका में जहां चाहें हमला कर सकती हैं. इन पर लोड किए गए न्यूक्लियर पोसाइडन के विस्फोट से समुद्र में बड़ा भूकंप आ सकता है। जिससे रेडियोएक्टिव सुनामी अमेरिका के तटीय इलाकों को बर्बाद कर सकती है.