NSDL IPO : एनएसडीएल के आईपीओ की लिस्टिंग 6 अगस्त को बीएसई और एनएसई में प्रस्तावित है। बड़ी संख्या में इस मेनबोर्ड आईपीओ पर निवेशकों ने दांव लगाया था। अब अच्छी खबर इन निवेशकों के लिए आई है।
NSDL IPO : एनएसडीएल के आईपीओ की लिस्टिंग 6 अगस्त को बीएसई और एनएसई में प्रस्तावित है। बड़ी संख्या में इस मेनबोर्ड आईपीओ पर निवेशकों ने दांव लगाया था। अब अच्छी खबर इन निवेशकों के लिए आई है। ग्रे मार्केट में कंपनी के प्रदर्शन में सुधार देखने को मिला है। आइए जीएमपी सहित अन्य डीटेल्स जानते हैं …
कितना हुआ जीएमपी?
एनएसडीएल आईपीओ ग्रे मार्केट में आज यानी रविवार को 120 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है। 1 जुलाई के मुकाबले कंपनी के जीएमपी में 2 रुपये का इजाफा हुआ है। हालांकि, अब भी जीएमपी अपने उच्चतम स्तर 167 रुपये से काफी दूर है। लेकिन शेयर बाजार के बदले हालात के बीच जीएमपी में इजाफा होना निवेशकों के लिए अच्छा संकेत माना जा सकता है।
कल होगा अलॉटमेंट (NSDL IPO Allotment Date)
एनएसडीएल आईपीओ 30 जुलाई को रिटेल निवेशकों के लिए खुला था। निवेशकों के पास 1 अगस्त 2025 तक दांव लगाने का मौका था। कंपनी आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 800 रुपये प्रति शेयर निर्धारित किया था। जबकि 18 शेयरों का एक लॉट बनाया था। जिसकी वजह से निवेशकों को कम से कम 13,680 रुपये का दांव लगाना पड़ा था। कंपनी ने अपने कर्मचारियों को एक शेयर पर 76 रुपये की छूट दी थी। बता दें, शेयरों का अलॉटमेंट कल यानी 4 अगस्त को प्रस्तावित है।
41 गुना सब्सक्राइब हुआ था एनएसडीएल का आईपीओ
3 दिन के ओपनिंग के दौरान आईपीओ को कुल 41 गुना सब्सक्राइब किया गया था। कंपनी के आईपीओ को रिटेल कैटगरी में सबसे अधिक 7.76 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था। वहीं, क्यूआईबी कैटगरी में 103.97 गुना सब्सक्रिप्शन प्राप्त हुआ था। एनआईआई कैटगरी में आईपीओ को 34.98 गुना सब्सक्राइब किया गया था।
कंपनी ने एंकर निवेशकों से 1201.44 करोड़ रुपये जुटाए थे। एंकर निवेशकों के लिए एनएसडीएल आईपीओ 29 जुलाई को ही ओपन हुआ था।
(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)