Bihar Chunav 2025 LIVE: सीतामढ़ी में 8 अगस्त को अमित शाह करेंगे मंदिर का शिलान्यास
Bihar Chunav 2025 LIVE: सीतामढ़ी में आगामी 8 अगस्त को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सीतामढ़ी में माता सीता के भव्य मन्दिर निर्माण का शिलान्यास करेंगे. इसकी तैयारी को लेकर पुपरी के नागेश्वर स्थान मंदिर में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने सभी सनातनियों से उक्त कार्यक्रम में पहुंचने की अपील की. उन्होंने कहा कि अयोध्या की तरह अब सीतामढ़ी में भी माता सीता का भव्य मंदिर बनेगा. इसके लिये बिहार सरकार ने एक हजार करोड़ रुपया दिया है. मंत्री श्री सिंह ने कहा कि प्रभु राम और माता सीता पूजनीय हैं एवं भारत की पहचान का एक महत्वपूर्ण हिस्सा हैं.
Bihar Voter List Controversy: चुनाव आयोग से तेजस्वी यादव की मांग
Bihar Voter List Controversy: तेजस्वी यादव ने चुनाव आयोग से कई मांगें की हैं. उन्होंने अपने सोशल मीडिया हेंडल पर पोस्ट शेयर कर चुनाव आयोग पर जमकर हमला बोला.
चुनाव आयोग से सवालों के अतिरिक्त हमारी प्रमुख माँगें भी है:-
1. निर्वाचन आयोग तत्काल उन सभी मतदाताओं की सूची कारण सहित बूथवार उपलब्ध कराए जिनका नाम ड्राफ्ट मतदाता सूची में नहीं है।
2. मृतक, शिफ्टेड, रिपीटेड और अनट्रेसेबल मतदाताओं की विधानसभा वार, बूथ वार श्रेणीबद्ध सूची…
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) August 2, 2025
Bihar Voter List Controversy: तेजस्वी यादव के आरोपों की जांच
Bihar Voter List Controversy: तेजस्वी यादव ने एपिक नंबर बदलने का आरोप लगाया है. जिसकी जांच में चुनाव आयोग के सूत्रों के मुताबिक 10 महत्वपूर्ण बातें सामने आई है.
पहला, तेजस्वी प्रसाद यादव ने वर्ष 2020 में अपने नामांकन पत्र के हलफनामे में EPIC संख्या RAB0456228 वाले निर्वाचक नामावली का उपयोग किया था.
दूसरा, उनका नाम 1 अगस्त को SIR के अनुसार प्रकाशित ड्राफ्ट मतदाता सूची में मौजूद है.
तीसरा, तेजस्वी का दावा निराधार है कि उनका नाम हटा दिया गया है, पहले ही चुनाव आयोग द्वारा खंडित किया जा चुका है.
चौथा, वर्ष 2015 की मतदाता सूची में भी उनका यह EPIC नंबर मौजूद था.
पांचवां, ड्राफ्ट मतदाता सूची में इस EPIC नंबर के साथ उनका नाम दर्ज है.
छठा, दूसरी EPIC संख्या RAB2916120 अस्तित्वहीन पाई गई है.
सातवां, पिछले दस वर्षों से अधिक पुराने रिकॉर्डों की जांच की गई है.
आठवां, अब तक दूसरी EPIC संख्या के लिए कोई भी रिकॉर्ड नहीं मिला है.
नौवां, यह अत्यधिक संभावित है कि दूसरी EPIC संख्या कभी भी आधिकारिक माध्यम से नहीं बनाई गई थी.
दसवां, यह समझने के लिए आगे जांच जारी है कि दूसरी EPIC संख्या की असलियत क्या है, और क्या वह एक जाली दस्तावेज़ है.