धनबाद में राष्ट्रपति के कार्यक्रम के बाद फुटपाथ दुकानदार पुनः अपनी दुकानें लगाना चाहते हैं, लेकिन पुलिस लाइन में सिटी हॉक्स पुलिस द्वारा दुकानें लगाने से रोकने पर शनिवार को फुटपाथ दुकानदारों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान दुकानदार पुलिस से उलझ भी गये. इस दौरान दुकानदारों के परिजन भी मौजूद थे. मौके पर श्यामल मजूमदार, समीर दत्त, तपन दे, प्रदीप रूज, कानु बाराट, जय रूज, सचिन दुत्ता, उज्ज्वल रूज, अमित रूज, अमर दे, भीम साव, मो मोइन आदि मौजूद थे.
दुकानदारों ने कहा : राष्ट्रपति के आगमन को ले स्वेच्छा से हटायी थी दुकान :
दुकानदारों ने कहा कि राष्ट्रपति के आगमन के मद्देनजर उन्होंने स्वेच्छा से अपनी दुकानें हटायी थीं. नगर निगम के अधिकारियों ने आश्वासन दिया था कि कार्यक्रम समाप्त होने के बाद दुकानें लगाने दी जायेंगी. लेकिन अब प्रशासन की रोक से सैकड़ों दुकानदारों के सामने रोजी-रोटी का संकट उत्पन्न हो गया है. शनिवार को सभी पुलिस लाइन के पास दुकान लगाना चाह रहे थे. तब तक धनबाद थाना की सिटी हॉक्स पुलिस आयी और सभी को भगा दिया. उन्होंने धमकी दी कि यदि दुकान लगाया, तो सरकारी काम में बाधा डालने की प्राथमिकी दर्ज की जायेगी.
दुकान लगाने की अनुमति नहीं मिली तो आंदोलन : फुटपाथ दुकानदार संघ :
फुटपाथ दुकानदार संघ श्यामल मजूमदार ने चेतावनी दी है कि यदि प्रशासन ने शीघ्र दुकानें लगाने की अनुमति नहीं दी, तो वे उग्र आंदोलन करने को बाध्य होंगे. दुकानदारों का कहना है कि वर्षों से वे फुटपाथ पर दुकान लगाकर अपने परिवार का पालन-पोषण कर रहे हैं, ऐसे में रोजगार छीना जाना अन्यायपूर्ण है.
कई स्थानों पर लगने लगा ठेला :
राष्ट्रपति के जाने के बाद फिर से सड़क किनारे स्थान घेरने का काम शनिवार से शुरू हो गया. स्टील गेट में गुपचुक विक्रेता हो या जिला परिषद मैदान के पास फल वालों ने ठेला लगाना शुरू कर दिया है. वहीं सड़क किनारे फूल व फल का पौधा बेचने वालों ने भी दुकान लगा ली. दूसरी ओर से जगह-जगह बाड़बंदी की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है