Last Updated:
Bihar Draft Electoral Roll: बिहार की सियासत में तब नया तूफान खड़ा हो गया जब राजद नेता तेजस्वी यादव ने दावा किया कि उनका वोटर आईडी नंबर बदल दिया गया और इससे उनकी मतदाता सूची में मौजूदगी संदिग्ध हो गई. लेकिन, कुछ…और पढ़ें
हाइलाइट्स
- तेजस्वी यादव का दावा-वोटर लिस्ट से नाम गायब, चुनाव आयोग पर बीजेपी की साजिश का आरोप.
- चुनाव आयोग का खंडन- तेजस्वी यादव का नाम सूची में, दूसरा EPIC नंबर अमान्य, अब जांच शुरू.
- जेडीयू- बीजेपी का हमला- तेजस्वी पर फर्जी दावे का आरोप, सियासी ड्रामे पर NDA का पलटवार.
जेडीयू-बीजेपी का पलटवार
सियासी घमासान और आरोप-प्रत्यारोप
क्या तेजस्वी यादव अपने दावे में फंस गए?
तेजस्वी का दावा और आयोग का खंडन अब सवाल खड़े कर रहा है. अगर दूसरा EPIC नंबर गलत है तो तेजस्वी यादव ने इसे प्रेस कॉन्फ्रेंस में क्यों इस्तेमाल किया? क्या यह सियासी ड्रामा था या वास्तव में यह गलती है? यह तो चुनाव आयोग की जांच से यह साफ होगा, लेकिन फिलहाल तेजस्वी के दावे ने उनकी विश्वसनीयता पर सवाल उठा दिए हैं. बिहार विधानसभा चुनाव से पहले यह विवाद राजद के लिए नई मुश्किलें खड़ी कर सकता है.

पत्रकारिता क्षेत्र में 22 वर्षों से कार्यरत. प्रिंट, इलेट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया में महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन. नेटवर्क 18, ईटीवी, मौर्य टीवी, फोकस टीवी, न्यूज वर्ल्ड इंडिया, हमार टीवी, ब्लूक्राफ्ट डिजिट…और पढ़ें
पत्रकारिता क्षेत्र में 22 वर्षों से कार्यरत. प्रिंट, इलेट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया में महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन. नेटवर्क 18, ईटीवी, मौर्य टीवी, फोकस टीवी, न्यूज वर्ल्ड इंडिया, हमार टीवी, ब्लूक्राफ्ट डिजिट… और पढ़ें