होम बिज़नेस Mahindra and Mahindra completes acquisition of above 58 percent controlling stake in sml isuzu महिंद्रा की झोली में आई एक और कंपनी, 650 रुपये प्रति शेयर पर हुई थी डील, Business Hindi News

Mahindra and Mahindra completes acquisition of above 58 percent controlling stake in sml isuzu महिंद्रा की झोली में आई एक और कंपनी, 650 रुपये प्रति शेयर पर हुई थी डील, Business Hindi News

द्वारा

महिंद्रा एंड महिंद्रा ने SML इसुजु लिमिटेड (एसएमएल) में 58.96 प्रतिशत नियंत्रण हिस्सेदारी के अधिग्रहण के पूरा कर लिया है। महिंद्रा एंड महिंद्रा ने 650 रुपये प्रति शेयर की दर से SML में 58.96 प्रतिशत इक्विटी हिस्सेदारी हासिल करने पर सहमति व्यक्त की थी।

Deepak Kumar लाइव हिन्दुस्तानSat, 2 Aug 2025 06:25 PM

Mahindra and Mahindra news: महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड (एमएंडएम) की झोली में एक और कंपनी आई है। दरअसल, महिंद्रा एंड महिंद्रा ने SML इसुजु लिमिटेड (एसएमएल) में 58.96 प्रतिशत नियंत्रण हिस्सेदारी के अधिग्रहण के पूरा कर लिया है। कंपनी ने शेयर बाजार को यह जानकारी दी है। इस अधिग्रहण के साथ SML इसुजु लिमिटेड का नाम बदलकर ‘SML महिंद्रा लिमिटेड’ किया जाएगा। इसकी मंजूरी कंपनी के निदेशक मंडल ने दे दी है। अब इसे रजिस्ट्रार ऑफ कंपनीज (आरओसी), अन्य केंद्रीय रजिस्ट्रेशन सेंटर, निकायों से हरी झंडी का इंतजार है।

मैनेजमेंट में बदलाव

महिंद्रा समूह में एयरोस्पेस एवं डिफेंस, ट्रक, बस एवं निर्माण उपकरण विभाग के अध्यक्ष विनोद सहाय को SML इसुजु लिमिटेड का कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। इसके अतिरिक्त, वेंकट श्रीनिवास ने कार्यकारी कार्यालय के मुख्य निदेशक का कार्यभार संभाला है।

बता दें कि महिंद्रा एंड महिंद्रा ने 650 रुपये प्रति शेयर की दर से SML में 58.96 प्रतिशत इक्विटी हिस्सेदारी हासिल करने पर सहमति व्यक्त की थी। यह कुल 555 करोड़ रुपये का निवेश है। यह महिंद्रा के लिए 3.5 टन से अधिक के कॉमर्शियल व्हीकल सेग्मेंट में अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज कराने की दिशा में एक बड़ा कदम है। इस क्षेत्र में कंपनी की वर्तमान में 3 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी है जबकि 3.5 टन से कम के हल्के कॉमर्शियल व्हीकल सेग्मेंट में इसकी बाजार हिस्सेदारी 54.2 प्रतिशत है। SML की बात करें तो यह कंपनी 1983 में वजूद में आई थी।

जून तिमाही के नतीजे

चालू वित्त वर्ष (2025-26) की अप्रैल-जून तिमाही में महिंद्रा एंड महिंद्रा का नेट प्रॉफिट 24 प्रतिशत बढ़कर 4,083 करोड़ रुपये हो गया है। पिछले वित्त वर्ष (2024-25) की पहली तिमाही में कंपनी का प्रॉफिट 3,283 करोड़ रुपये रहा था। अप्रैल-जून तिमाही में कंपनी की परिचालन आय बढ़कर 45,529 करोड़ रुपये हो गई जो एक साल पहले इसी तिमाही में 37,218 करोड़ रुपये थी।

आपको यह भी पसंद आ सकता हैं

एक टिप्पणी छोड़ें

संस्कृति, राजनीति और गाँवो की

सच्ची आवाज़

© कॉपीराइट 2025 – सभी अधिकार सुरक्षित। डिजाइन और मगध संदेश द्वारा विकसित किया गया