पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा से एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है. खैबर पख्तूख्वा पुलिस के मुताबिक शनिवार को पाकिस्तान के अशांत खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में एक पुराने मोर्टार शेल के फटने से पांच बच्चों की मौत हो गई और 12 अन्य घायल हो गए. यह घटना लक्की मरवात जिले में हुई है.
पुलिस के मुताबिक कुछ बच्चों ने प्रांत की पहाड़ियों में एक बिना फटा मोर्टार शेल देखा और उसे अपने गांव ले आए. पुलिस के मुताबिक जब बच्चे खेल रहे थे, तभी यह बम फट गया, बच्चों को इस बात का अंदाज़ा नहीं था कि यह एक बम है.
5 children killed, 12 injured while playing with mortar shell in KPs Lakki Marwat: police#KPK #LakkiMarwat #bannu pic.twitter.com/lLqvMccbAR
— TAM (@Awakeningmedia1) August 2, 2025
5 की मौत, 12 घायल
पुलिस ने बताया कि विस्फोट में पांच बच्चों की मौत हो गई और 12 अन्य घायल हुए हैं. अधिकारियों का कहना है कि बचाव दल तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और मृतकों और घायलों को पास के सिटी अस्पताल में भर्ति कराया गया है.
अस्पताल के प्रवक्ता के मुताबिक घायल हुए 12 लोगों में से ज़्यादातर बच्चे हैं, जिनमें से कुछ की हालत गंभीर है. इस घटना से निवासियों में दहशत फैल गई है.
अशांत है क्षेत्र
पाकिस्तान का खैबर पख्तूनख्वा लंबे समय से एक अशांत है क्षेत्र है. आतंकी और पाक सेना के बीच यहां मुठभेड़ आए दिन होती रहती है. इस क्षेत्र की पहाड़ियों में कई आतंकी हाइड-आउट हैं. उम्मीद की जा रही है कि मोर्टार आतंकियों का हो सकता है, जो पहाड़ियों में छूट गया और बच्चों को मिल गया.
हाल ही में खैबर पख्तूनख्वा में चल रहे एक प्रदर्शन पर सेना ने गोली चला दी थी, जिसमें कई स्थानीय लोग घायल हुए थे. यहां के स्थानीय लोग पाक सेना पर भी आरोप लगाते आए हैं, जो बार-बार आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन में आम जनता को निशाना बनाती आई है.