23 साल पुरानी एसेट रिकंस्ट्रक्शन कंपनी (इंडिया) लिमिटेड (Asset Reconstruction Company (India) Limited) ने आईपीओ के लिए आवेदन किया। कंपनी ने सेबी के पास ड्राफ्ट पेपर्स जमा करवाया है। बता दें, कंपनी की स्थापन 2002 में हुई थी। आइए डीटेल्स में जानते हैं इस कंपनी के विषय में…
IPO News Updates: 23 साल पुरानी एसेट रिकंस्ट्रक्शन कंपनी (इंडिया) लिमिटेड (Asset Reconstruction Company (India) Limited) ने आईपीओ के लिए आवेदन किया। कंपनी ने सेबी के पास ड्राफ्ट पेपर्स जमा करवाया है। बता दें, कंपनी की स्थापना 2002 में हुई थी। आइए डीटेल्स में जानते हैं इस कंपनी के विषय में…
नए शेयर नहीं जारी करेगी कंपनी
एसेट रिकंस्ट्रक्शन कंपनी (इंडिया) लिमिटेड का पूरी तरह से ऑफ फार सेल पर आधारित है। यानी मौजूदा निवेशक आईपीओ के जरिए कंपनी के शेयर बेचते नजर आएंगे। ऑफर फार सेल के तहत 10.5 करोड़ शेयर बेचे जाएंगे। कंपनी की तरफ से दिए गए DRHP में कहा गया है कि आईपीओ में फ्रेश इश्यू के जरिए कोई शेयर जारी नहीं किया जाएगा।
कौन-कौन बेच सकते हैं शेयर?
Avenue India Resurgence Pte की तरफ से 68,739,034 शेयर बेचा जाएगा। वहीं, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की तरफ 19,445,000 शेयर बेचे जाएंगे। Lathe Investment Pte की तरफ से 16,244,858 शेयर बेचे जाएंगे। और फेडरल बैंक लिमिटेड की तरफ से 1035000 शेयर बेचे जाएंगे।
एसेट रिकंस्ट्रक्शन कंपनी की तरफ से आईपीओ की वैल्यूएशन अभी तक नहीं बताया गया है। वहीं, प्राइस बैंड आदि से जुड़ी जानकारी भी सामने नहीं आएगी। बता दें, MUFG Intime India Private Limited को रजिस्ट्रार नियुक्त किया गया है।
कैसा है कंपनी का रिकवरी रेट
एसेट रिकंस्ट्रक्शन कंपनी ने 28,459.70 करोड़ रुपये की रिकवरी की है। इस कंपनी का रिकवरी रेट 74 प्रतिशत है। बता दें, कंपनी कॉरपोरेट लोन, एसएमई और अन्य लोन के साथ-साथ रिटेल लोन भी देती है।
(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले सूझ-बूझ के साथ सलाह जरूर लें।)