रेखा झुनझुनवाला (Rekha Jhunjhunwala) ने Nazara Technologies में अपना पूरा हिस्सा बेच दिया है। एक समय में उनकी कंपनी में 10.82 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। पिछले 3 साल में कंपनी के शेयरों की कीमतों में 111 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है।
रेखा झुनझुनवाला (Rekha Jhunjhunwala) ने Nazara Technologies में अपना पूरा हिस्सा बेच दिया है। एक समय में उनकी कंपनी में 10.82 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। पिछले 3 साल में कंपनी के शेयरों की कीमतों में 111 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है। इस कंपनी में मधुसूदन केला और नितिन कामथ का निवेश है। बता दें, Nazara Technologies गेमिंग और स्पोर्ट्स मीडिया सेक्टर की एक चर्चित कंपनी है।
मार्च 2025 की शेयरहोल्डिंग के अनुसार Nazara Technologies में रेखा झुनझुनवाला की हिस्सेदारी 7.06 प्रतिशत थी। उनके पास कंपनी के 61,83,620 शेयर थे। इकनॉमिक्स टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार कंपनी के जून की शेयरहोल्डिंग में रेखा झुनझुनवाला का नाम नहीं है। उन्होंने अपनी पूरी हिस्सा बेच दिया है।
कितने रुपये के हिसाब से उन्होंने शेयर बेचे
13 जून को रेखा झुनझुनवाला ने Nazara Technologies के 13 लाख शेयर बीएसई में और 14 लाख शेयर एनएसई में बेचा था। उन्होंने 1225.19 रुपये और 1225.63 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से शेयर बेचे थे। यह पूरी डील 334 करोड़ रुपये के है।
इन दिग्गज निवेशकों का भी अब भी है इंवेस्टमेंट
रेखा झुनझुनवाला ने भले ही अपना हिस्सा बेच दिया है। लेकिन मधुसूदन केला के पास अभी 10,96,305 शेयर (1.18 प्रतिशत), निखिल कामथ की फर्म कामथ एसोसिएट्स के पास 15,04,782 शेयर (1.62 प्रतिशत) है।
Nazara Technologies के शेयरों का प्रदर्शन कैसा?
बीते एक साल की कीमतों में Nazara Technologies के शेयरों की कीमतों में 40 प्रतिशत की तेजी आई है। वहीं, 2025 में कंपनी के शेयरों का भाव 31 प्रतिशत बढ़ा है। वहीं, 6 महीने में Nazara Technologies के शेयरी की कीमतों में 42 प्रतिशत की तेजी आई है। बता दें, शुक्रवार को कंपनी के शेयर 1.44 प्रतिशत की गिरावट के बाद 1331.10 रुपये के लेवल पर बंद हुआ था।
(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)