होम बिज़नेस Disa India Ltd will give 100 rupee dividend record date this week 1 शेयर पर 100 रुपये का डिविडेंड दे रही है कंपनी, इसी हफ्ते है रिकॉर्ड डेट, Business Hindi News

Disa India Ltd will give 100 rupee dividend record date this week 1 शेयर पर 100 रुपये का डिविडेंड दे रही है कंपनी, इसी हफ्ते है रिकॉर्ड डेट, Business Hindi News

द्वारा

Dividend Stock: शेयर बाजार में अगले हफ्ते जो कंपनियां एक्स-डिविडेंड ट्रेड करेंगी उसमें से एक Disa India Ltd भी है। कंपनी एक शेयर पर योग्य निवेशकों को 100 रुपये का डिविडेंड देने का फैसला किया है। बता दें, इस साल कंपनी दूसरी बार एक्स-डिविडेंड ट्रेड करने जा रही है।

Tarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तानSat, 2 Aug 2025 04:21 PM

Dividend Stock: शेयर बाजार में अगले हफ्ते जो कंपनियां एक्स-डिविडेंड ट्रेड करेंगी उसमें से एक Disa India Ltd भी है। कंपनी एक शेयर पर योग्य निवेशकों को 100 रुपये का डिविडेंड देने का फैसला किया है। बता दें, इस साल कंपनी दूसरी बार एक्स-डिविडेंड ट्रेड करने जा रही है।

ये भी पढ़ें:रेखा झुनझुनवाना ने इस कंपनी से बेचा अपना पूरा हिस्सा, 3 साल में 111% चढ़ा शेयर

हर शेयर पर मिलेंगे 100 रुपये

एक्सचेंज को दी जानकारी में कहा है कि 1 शेयर पर योग्य निवेशकों को 100 रुपये का डिविडेंड दिया जाएगा। कंपनी ने इस डिविडेंड के लिए 7 अगस्त 2025 की तारीख को रिकॉर्ड डेट तय किया है। यानी इस दिन कंपनी शेयर बाजारों में एक्स-डिविडेंड ट्रेड करेगी।

Disa India Ltd के शेयर इससे पहले इसी साल फरवरी में एक्स-डिविडेंड ट्रेड किया था। तब कंपनी ने एक शेयर पर 100 रुपये का डिविडेंड दिया था। बता दें, कंपनी नियमित अंतराल पर डिविडेंड देती आ रही है। 2024 में कंपनी ने 2 बार डिविडेंड दिया था। दोनों बार मिलाकर कंपनी ने एक शेयर 200 रुपये का डिविडेंड दिया था।

ये भी पढ़ें:23 साल पुरानी कंपनी ला रही है IPO, सेबी के पास किया आवेदन

शेयर बाजार में कंपनी का प्रदर्शन कैसा?

शुक्रवार को बाजार के बंद होने के समय पर Disa India Ltd के शेयरों का भाव 1.36 प्रतिशत की गिरावट के बाद 14090.15 रुपये के लेवल पर बंद हुआ था। बीते 3 महीने में कंपनी के शेयरों की कीमतों में 2.18 प्रतिशत की तेजी आई है। हालांकि, इसके बाद भी इस साल यह स्टॉग 15 प्रतिशत लुढ़का है। वहीं, 1 साल में कंपनी के शेयरों का भाव 30 प्रतिशत नीचे आया है। बता दें, कंपनी का 52 वीक हाई 20460 रुपये और 52 वीक लो लेवल 13201 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 2049 करोड़ रुपये का है।

बीते 5 साल में Disa India Ltd के शेयरों की कीमतों में 314 प्रतिशत की तेजी आई है। बता दें, जून की शेयरहोल्डिंग के अनुसार कंपनी में प्रमोटर की हिस्सेदारी 74.82 प्रतिशत थी। और पब्लिक के पास 25.18 प्रतिशत हिस्सा था।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)

आपको यह भी पसंद आ सकता हैं

एक टिप्पणी छोड़ें

संस्कृति, राजनीति और गाँवो की

सच्ची आवाज़

© कॉपीराइट 2025 – सभी अधिकार सुरक्षित। डिजाइन और मगध संदेश द्वारा विकसित किया गया