Last Updated:
Bihar Voter List: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने दावा किया था कि उनका नाम वोटर लिस्ट में नहीं है. इस पर चुनाव आयोग ने रिप्लाई दिया है. उनका नाम वोटर लिस्ट में दिखाया है.
हाइलाइट्स
- तेजस्वी यादव का नाम वोटर लिस्ट में मौजूद है.
- चुनाव आयोग ने तेजस्वी के दावे को गलत साबित किया.
- तेजस्वी ने वोटर लिस्ट में नाम नहीं होने का दावा किया था.
पटनाः बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने दावा किया था कि उनका नाम नई वोटर लिस्ट में नहीं है. जिसका जवाब देते हुए चुनाव आयोग ने तेजस्वी यादव का वोटर लिस्ट में नाम दिखा दिया है. साथ ही इलेक्शन कमीशन ने बयान जारी किया. जिसमें कहा गया कि- कुछ समाचार माध्यमों से यह ज्ञात हुआ है कि माननीय नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव का नाम विशेष गहन पुनरीक्षण के प्रारूप मतदाता सूची में नहीं है. इस बारे में जिला प्रशासन, पटना ने जांच की. इसमें यह स्पष्ट हुआ है कि माननीय नेता प्रतिपक्ष का नाम प्रारूप मतदाता सूची में दर्ज है. वर्तमान में उनका नाम मतदान केन्द्र संख्या 204, बिहार पशु विज्ञान विश्वविद्यालय का पुस्तकालय भवन, क्रम संख्या 416 पर अंकित है. पूर्व में उनका नाम बिहार पशु विज्ञान विश्वविद्यालय का पुस्तकालय भवन, मतदान केन्द्र संख्या 171, क्रम संख्या 481 पर दर्ज था.
1. कुछ समाचार माध्यमों से यह ज्ञात हुआ है कि माननीय नेता प्रतिपक्ष श्री तेजस्वी प्रसाद यादव का नाम विशेष गहन पुनरीक्षण के प्रारूप मतदाता सूची में नहीं है।
2. इस बारे में जिला प्रशासन, पटना द्वारा जाँच की गई। इसमें यह स्पष्ट हुआ है कि माननीय नेता प्रतिपक्ष का नाम प्रारूप मतदाता… pic.twitter.com/HmXu419Oek