छत्तीसगढ़ के कांकेर में एक युवक ने अजगर को रस्सी से बांधकर बाइक से कई किलोमीटर तक घसीटा। सोशल मीडिया पर घटना का वीडियो वायरल हो गया। लोग शख्स के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।य़
छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले से एक हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वीडियो में एक शख्स ने विशालकाय अजगर को रस्सी से बांधकर अपनी मोटरसाइकिल से घसीटता दिख रहा है। इस मामले में अभी तक पुलिस की ओर से किसी कार्रवाई की जानकारी नहीं है। लेकिन सोशल मीडिया पर लोग शख्स के खिलाफ एक्शन की मांग जरूर कर रहे हैं।
अजगर को सड़क पर घसीटने की क्रूरता
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक युवक ने एक विशाल अजगर को रस्सी से बांधकर अपनी बाइक के पीछे बेरहमी से घसीटा। यह घटना कांकेर के एक ग्रामीण इलाके की बताई जा रही है, जहां युवक ने सांप को 3-4 किलोमीटर तक सड़क पर खींचा। कार में सवार कुछ लोगों ने इस दृश्य को अपने मोबाइल में रिकॉर्ड किया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। अजगर की हालत देखकर हर किसी का दिल पसीज रहा है।
सोशल मीडिया पर गुस्से की लहर
वीडियो के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने इस घटना की कड़ी निंदा की है। कई लोगों ने इसे क्रूर बताया, तो कुछ ने वन विभाग की चुप्पी पर सवाल उठाए। एक यूजर ने लिखा, “क्या वन विभाग सिर्फ कागजों पर काम करता है?” वहीं, कई पशु प्रेमियों ने इस क्रूरता के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। यह वीडियो न केवल स्थानीय लोगों, बल्कि पूरे देश में चर्चा का विषय बन गया है।