भारत कब और कैसे पहुंचा… 1960 के दशक में मोमोज के भारत पहुंचने की शुरुआत हुई क्योंकि इसी दौर बड़ी संख्या में तिब्बती लोग भारत पहुंचे और अलग-अलग हिस्सों में बसने लगे. इसमें लद्दाख, दार्जिलिंग, धर्मशाला, सिक्किम और दिल्ली शामिल रहा. यही वजह है कि इन जगहों पर मोमोज की बड़ी वैरायटी के साथ ऑथेंटिक टेस्ट भी मिलता है. (फोटो: Pixabay/Unsplash)
चीन, तिब्बत या नेपाल, कहां हुआ मोमोज का जन्म, कैसे भारत पहुंचा?
1