होम झारखंड बर्तन चमकाने के बहाने ठगों ने उड़ाई सोने की चेन

बर्तन चमकाने के बहाने ठगों ने उड़ाई सोने की चेन

द्वारा

केंदुआ.

केंदुआडीह थाना क्षेत्र के कुस्तौर नया धौड़ा मोहल्ले में शुक्रवार को दिन के करीब पौने 11 बजे दो ठगों ने बर्तन साफ करने का झांसा देकर एक वृद्ध महिला से सोने की चेन ठग ली. चेन की कीमत करीब तीन लाख रुपये बतायी जा रही है. जानकारी के अनुसार पीड़िता कलावती देवी (75 वर्ष) अपने घर के बाहर चबूतरे पर बैठी थी. तभी बाइक सवार दो युवक महिला के पास पहुंचे और बर्तन साफ करने की बात कहने लगे. इसके बाद कलावती देवी ने एक पीतल का लोटा साफ करने को दिया, जिसे दोनों युवकों ने चमकाकर लौटा दिया.

पहले विश्वास जीता, फिर झांसा दे की ठगी

वृद्धा को विश्वास में लेने के बाद दोनों ने जेवर भी साफ करने की बात कही. इस पर कलावती देवी ने अपनी पायल, बिछिया और गले की सोने की चेन उतारकर दे दी. कुछ ही देर में युवकों ने जेवर को एक पोटली में बांधकर यह कहते हुए लौटा दिया कि साफ हो गए हैं. जैसे ही वृद्धा ने पोटली खोली, सोने की चेन गायब थी. तब तक दोनों आरोपी बाइक से फरार हो चुके थे. घटना के समय वृद्धा की दोनों पुत्रवधु पुष्पा देवी और पिंकी देवी घर के कामों में व्यस्त थीं. बाद में कलावती देवी ने घटना की जानकारी परिजनों को दी. सूचना मिलते ही उनका पुत्र दिनेश प्रसाद व पोता आकाश कुमार शर्मा उन्हें लेकर केंदुआडीह थाना पहुंचे और लिखित शिकायत दर्ज करायी. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. फुटेज में दोनों आरोपियों के चेहरे साफ नजर आ रहे हैं. पुलिस ने लोगों से सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध व्यक्ति की सूचना तत्काल देने की अपील की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

आपको यह भी पसंद आ सकता हैं

एक टिप्पणी छोड़ें

संस्कृति, राजनीति और गाँवो की

सच्ची आवाज़

© कॉपीराइट 2025 – सभी अधिकार सुरक्षित। डिजाइन और मगध संदेश द्वारा विकसित किया गया