होम झारखंड यूपीएस के विरोध में मना रोष दिवस

यूपीएस के विरोध में मना रोष दिवस

द्वारा

धनबाद.

एनएमओपीएस (नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम) के राष्ट्रीय कमेटी के आह्वान पर झारखंड के सभी सरकारी कार्यालयों व स्कूलों में कर्मचारियों ने शुक्रवार को यूनिफाइड पेंशन स्कीम (यूपीएस) के विरोध में रोष दिवस मनाया. इस दौरान यूपीएस के विरोध वाली तख्ती के साथ नारेबाजी की गयी. कर्मचारियों ने कहा कि झारखंड की भांति पूरे देश में पुरानी पेंशन व्यवस्था लागू होनी चाहिए. केंद्र सरकार नई-नई पेंशन योजनाओं से कर्मचारियों को भ्रमित करने का प्रयास कर रही है.

यूपीएस लागू करने की साजिश को नहीं होने देंगे सफल

प्रांतीय अध्यक्ष विक्रांत कुमार सिंह ने कहा कि राज्य के कुछ उच्च पदस्थ पदाधिकारी छत्तीसगढ़ की तरह झारखंड में भी यूपीएस लागू करने का प्रयास कर रहे हैं. यह मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की छवि को धूमिल करने और सरकार पर अतिरिक्त वित्तीय बोझ डालने की साजिश है. इसे सफल होने नहीं दिया जायेगा. प्रांतीय महासचिव उज्ज्वल कुमार तिवारी ने कहा कि यूपीएस विशुद्ध रूप से पूंजीपतियों के हित में लायी गई योजना है.

एकजुटता से सफल हुआ विरोध प्रदर्शन

जिलाध्यक्ष जय होरो ने विरोध प्रदर्शन धनबाद जिला के सभी स्कूल/कार्यालयों में सफल रहा. इसमें प्रांतीय उप महासचिव ब्रजेश भट्ट, सचेतक इकबाल, समन्वयक शिवेश झा, राकेश कुमार, संजय गिरि, प्रमोद सिंह चौधरी, संध्या रानी, पूजा प्रियदर्शिनी, रजिया सुल्तान, गौतम सहाय, संतोष मुखर्जी, बासुदेव, रवींद्र यादव, दीपक कुमार, प्रकाश मिश्रा, विकास कुमार, सोनू सिंह, प्रदीप, विवेक देहरी, दिनेश रजक, बिट्टू कुमार, रामकुमार आर्य, विजय कुमार, इंदुभूषण आदि का सराहनीय योगदान रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

आपको यह भी पसंद आ सकता हैं

एक टिप्पणी छोड़ें

संस्कृति, राजनीति और गाँवो की

सच्ची आवाज़

© कॉपीराइट 2025 – सभी अधिकार सुरक्षित। डिजाइन और मगध संदेश द्वारा विकसित किया गया