होम विदेश पाकिस्तान में बड़ा रेल हादसा, लाहौर के पास पटरी से उतरे इस्लामाबाद एक्सप्रेस के 10 डिब्बे, 30 यात्री घायल

पाकिस्तान में बड़ा रेल हादसा, लाहौर के पास पटरी से उतरे इस्लामाबाद एक्सप्रेस के 10 डिब्बे, 30 यात्री घायल

द्वारा

पाकिस्तान में लाहौर के पास एक ट्रेन के 10 डिब्बे पटरी से उतर गए, जिसकी वजह से 30 यात्री घायल हो गए. पाकिस्तान रेलवे के मुताबिक, लाहौर से रावलपिंडी जा रही इस्लामाबाद एक्सप्रेस शुक्रवार शाम लाहौर से लगभग 50 किलोमीटर दूर शेखूपुरा के काला शाह काकू में पटरी से उतर गई.

रेलवे ने शुक्रवार देर रात एक बयान में कहा कि शेखूपुरा में ट्रेन के कम से कम 10 डिब्बे पटरी से उतर गए, जिससे लगभग 30 यात्री घायल हो गए. उनमें से तीन की हालत गंभीर है.

यात्रियों को बचाने के प्रयास जारी

हादसे की सूचना मिलते ही बचाव दल मौके पर पहुंचे और घायलों को पास के अस्पताल पहुंचाया. इस बीच, अधिकारियों के अनुसार, डिब्बों में फंसे कुछ यात्रियों को बचाने के प्रयास जारी हैं. रेलवे ने कहा कि अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. उसने आगे कहा कि लाहौर रेलवे स्टेशन से रवाना होने के आधे घंटे बाद ट्रेन के डिब्बे पटरी से उतर गए.

रेल मंत्री ने दिया जांच की आदेश

रेल मंत्री मुहम्मद हनीफ अब्बासी ने इस दुर्घटना का संज्ञान लिया और रेलवे के सीईओ और मंडल अधीक्षक को घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति पर नज़र रखने का निर्देश दिया. उन्होंने मामले की जांच शुरू करने और सात दिनों के भीतर जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने का भी निर्देश दिया.

रेल हादसे में 30 लोगों की मौत

बता दें कि पाकिस्तान में रेल हादसे आम बात हैं. यहां का रेल नेटवर्क दशकों से उपेक्षा, पुराने ट्रैक और जर्जर सिग्नल सिस्टम जैसी समस्याओं से जूझ रहा है. साल 2023 में भी सिंध प्रांत के नवाबशाह में एक पैसेंजर ट्रेन पटरी से उतर गई थी. इस हादसे में कम से कम 30 लोगों की मौत हो गई थी.

आपको यह भी पसंद आ सकता हैं

एक टिप्पणी छोड़ें

संस्कृति, राजनीति और गाँवो की

सच्ची आवाज़

© कॉपीराइट 2025 – सभी अधिकार सुरक्षित। डिजाइन और मगध संदेश द्वारा विकसित किया गया