सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शेयर में भारी गिरावट दर्ज की गई और यह 4.35 प्रतिशत गिरकर 633.05 रुपये पर बंद हुआ। पिछले दो कारोबारी दिन में शेयर करीब 8 प्रतिशत और पिछले महीने में 22 प्रतिशत से ज्यादा टूट चुका है।
Paras Defence Share Price: डिफेंस सेक्टर से जुड़ी कंपनी- पारस डिफेंस एंड स्पेस टेक्नोलॉजीज लिमिटेड के शेयरों में शुक्रवार को एक बार फिर बड़ी गिरावट देखी गई। सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शेयर में भारी गिरावट दर्ज की गई और यह 4.35 प्रतिशत गिरकर 633.05 रुपये पर बंद हुआ। पिछले दो कारोबारी दिन में शेयर करीब 8 प्रतिशत और पिछले महीने में 22 प्रतिशत से ज्यादा टूट चुका है। इस शेयर को लेकर एक्सपर्ट की क्या राय है, आइए जान लेते हैं।
शेयर में अभी और आएगी गिरावट?
बिजनेस टुडे की खबर के मुताबिक प्रभुदास लीलाधर के शिजू कुथुपालक्कल ने कहा- शेयर में 972 रुपये के आसपास के अपने हालिया शिखर से करेक्शन देखा गया है और वर्तमान में यह एक कमजोर रुझान दिखा रहा है। यह निकट भविष्य में और गिर सकता है। 600 रुपये का स्तर अभी भी इसके उबरने के लिए एक सपोर्ट लेवल है। बोनान्जा के द्रुमिल विठलानी ने कहा कि इस हफ्ते शेयर में भारी गिरावट देखी गई है। 673 रुपये के स्तर से नीचे एक निर्णायक बंद ने 610 रुपये की ओर संभावित गिरावट का रास्ता साफ किया है। इस सपोर्ट लेवल के टूटने से और करेक्शन हो सकता है। इसके अलावा, आनंद राठी के जिगर एस पटेल ने कहा कि 610 रुपये पर समर्थन और 680 रुपये पर तत्काल प्रतिरोध देखा जा सकता है। 680 रुपये से ऊपर की बढ़त शेयर को 700 रुपये तक पहुंचा सकती है और निकट भविष्य में 610 रुपये के बीच ट्रेडिंग रेंज में रह सकती है।
शेयर पर स्टॉक एक्सचेंज की नजर
स्टॉक एक्सचेंज-बीएसई और एनएसई, दोनों ने शेयर को लॉन्ग टर्म एएसएम (अतिरिक्त निगरानी उपाय) स्ट्रक्चर के तहत रखा है। यह कदम आमतौर पर शेयर की बढ़ती कीमतों में उतार-चढ़ाव के बीच निवेशकों को सतर्क करने के लिए उठाया जाता है।
कंपनी के नतीजे
पारस डिफेंस के जून तिमाही नतीजे की बात करें तो साल-दर-साल 1.1 प्रतिशत की मामूली वृद्धि दर्ज की, जो 14.27 करोड़ रुपये पहुंच गया। परिचालन से राजस्व की बात करें तो सालाना आधार पर 11.5 प्रतिशत बढ़कर 93.19 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 83.57 करोड़ रुपये था।