अमेरिका ने भारत पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने की घोषणा की है साथ ही शुल्कों की एक विस्तृत सूची जारी की है जो दुनिया भर के देशों से निर्यात पर लग रहा है। कमजोर जॉब डेटा और टैरिफ योजना की वजह से शुक्रवार को अमेरिकी शेयर बाजार बिकवाली मोड में नजर आए।
US Stock market: कमजोर जॉब डेटा और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की संशोधित टैरिफ योजना की वजह से शुक्रवार को अमेरिकी शेयर बाजार बिकवाली मोड में नजर आए। अमेरिकी मार्केट का इंडेक्स- डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 400 अंक से ज्यादा या 1% तक गिर गया। वहीं, एसएंडपी 500 में 1.6% की गिरावट आई जबकि नैस्डैक कंपोजिट में 2.1% की गिरावट दर्ज की गई।
क्या कहते हैं जॉब डेटा
जुलाई के जॉब डेटा से पता चला कि पिछले महीने गैर-कृषि पेरोल में 73,000 की वृद्धि हुई, जो डॉव जोन्स द्वारा सर्वेक्षण किए गए अर्थशास्त्रियों के आम सहमति अनुमान से काफी कम है। आंकड़े बताते हैं कि अमेरिका का लेबर मार्केट पिछले कुछ समय से कमजोर हो रहा है। ऐसे में मंदी की आशंका है। इस आशंका के चलते कि अर्थव्यवस्था में मंदी से लोन ग्रोथ वृद्धि प्रभावित हो सकती है, बैंक शेयरों में भारी गिरावट दर्ज की गई। जेपी मॉर्गन, बैंक ऑफ अमेरिका और वेल्स फार्गो के शेयरों में 4% से ज्यादा की गिरावट आई। जीई एयरोस्पेस और कैटरपिलर के शेयरों में 3% की गिरावट आई।
भारत समेत कई देशों पर टैरिफ लागू
बता दें कि अमेरिका ने भारत पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने की घोषणा की है साथ ही शुल्कों की एक विस्तृत सूची जारी की है जो वाशिंगटन दुनिया भर के देशों से निर्यात पर लगा रहा है। पारस्परिक टैरिफ दरों में अधिक संशोधन शीर्षक वाले एक शासकीय आदेश में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दुनिया भर के लगभग 70 देशों के लिए टैरिफ दरों की घोषणा की। टैरिफ लागू करने की अंतिम तिथि एक अगस्त थी लेकिन नए शुल्क सात अगस्त से प्रभाव में आएंगे।
अमेरिका की ओर से जारी सूची में टैरिफ दर 10 प्रतिशत से 40 प्रतिशत तक है, जिसमें जापान पर (15 प्रतिशत), लाओस और म्यांमा पर (प्रत्येक पर 40 प्रतिशत), पाकिस्तान पर (19 प्रतिशत), श्रीलंका पर (20 प्रतिशत) और ब्रिटेन पर (10 प्रतिशत) टैरिफ लगाया है।