हरियाणा विधानसभा चुनाव के दौरान भाजपा ने महिलाओं को हर महीने 2100 रुपये देने का वादा किया था। सत्ता में आने के बाद सरकार ने बताया कि सभी महिलाओं की बजाय सिर्फ बीपीएल कार्ड धारकों के परिवारों की महिलाओं को ही इस योजना का लाभ मिलेगा।
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने लाडो लक्ष्मी योजना को लेकर आज बड़ी घोषणा की। उन्होंने कहा कि प्रदेश में महिलाओं को 2100 रुपये देने की योजना में रजिस्ट्रेशन के लिए पोर्टल जल्द खुलेगा। साल 2024 में हरियाणा विधानसभा चुनाव में भाजपा के संकल्प पत्र का यह प्रमुख वादा रहा है। आज चंडीगढ़ में हुई कैबिनेट की बैठक के बाद सीएम सैनी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने बताया कि उनकी सरकार जल्द ही लाडो लक्ष्मी योजना शुरू करने जा रही है। इसके तहत महिलाओं को हर महीने 2100 रुपये मिलेंगे। राज्य में गरीबी रेखा के नीचे रहने वाली महिलाओं के बैंक अकाउंट में यह राशि ट्रांसफर हो जाएगी।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की ओर से इस योजना को लागू करने को लेकर एक ड्राफ्ट मंजूरी के लिए मुख्यमंत्री के पास भेजा गया था। 9 अगस्त को रक्षाबंधन है। संभावना है कि उससे पहले या उसी दिन मुख्यमंत्री योजना के शुरू करने का ऐलान करेंगे। हालांकि, नौकरी करने वाली और पेंशन लेने वाली महिलाओं को झटका लग सकता है। इस बार बजट में सैनी सरकार ने इस योजना के लिए 5,000 करोड़ रुपये मंजूर किए थे।
किन महिलाओं को मिलेगा योजना का लाभ
विधानसभा चुनाव के दौरान भाजपा ने महिलाओं को हर महीने 2100 रुपए देने का वादा किया था। प्रचंड बहुमत से सत्ता में आने के बाद सरकार ने बताया कि सभी महिलाओं की बजाय सिर्फ बीपीएल कार्ड धारकों के परिवारों की महिलाओं को ही इस योजना का लाभ मिलेगा। हरियाणा सरकार इस मुख्यमंत्री लाडो लक्ष्मी योजना को चार फेज में शुरू करेगी। जो महिलाएं रोजगार में हैं, जो रिटायरमेंट के बाद पेंशन ले रही हैं या सरकार से अन्य वित्तीय लाभ ले रही हैं, उन्हें इस योजना से में शामिल नहीं किया जाएगा।