राहुल गांधी ने गुरुवार को कहा है कि विपक्ष को चुनाव आयोग द्वारा मतदाता सूची में की गई गड़बड़ी को लेकर बड़े सबूत मिले हैं। इस पर जवाब देते हुए चुनाव आयोग ने कहा है कि आयोग इस तरह के निराधार आरोपों को नजरअंदाज करेगा
राहुल गांधी ने चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप लगाए हैं जिसके बाद चुनाव आयोग ने भी उन्हें जवाब दिया है। चुनाव आयोग ने कहा है कि राहुल गांधी बुलाए जाने पर आते नहीं है और उसके बाद इस तरह के बेबुनियाद आरोप लगाते हैं। वहीं दूसरी तरफ कर्नाटक में पेशे से क्लर्क रहे एक शख्स के पास 30 करोड़ रुपए की संपत्ति मिली है।
देश-दुनिया की पांच बड़ी खबरें पढ़िए लाइव हिन्दुस्तान के साथ:
बुलाने पर आए नहीं और आरोप लगाते हैं, राहुल गांधी के एटम बम पर चुनाव आयोग का जवाब
राहुल गांधी ने गुरुवार को चुनाव आयोग पर दिए गए अपने बयानों से बड़ा धमाका कर दिया है। राहुल गांधी ने संसद के बाहर कहा है कि चुनाव आयोग के खिलाफ उनके हाथ एटम बम लग गया है और जब यह फटेगा तो चुनाव आयोग कहीं नजर नहीं आएगी। राहुल गांधी के इस बयान पर अब चुनाव आयोग की प्रतिक्रिया सामने आई है। आयोग ने कहा है कि राहुल गांधी ने इस विषय पर ना ही आज तक कोई आधिकारिक चिट्ठी लिखी, और ना ही कई बार बुलाने जाने पर भी उन्होंने कोई जवाब दिया। पढ़ें पूरी खबर…
टैरिफ लगाकर खुश न हों ट्रंप, भारत से कहीं ज्यादा अमेरिकी GDP पर असर: SBI रिसर्च
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत पर 25% टैरिफ लगाने की घोषणा के बाद भारतीय स्टेट बैंक (SBI) की एक ताजा रिसर्च रिपोर्ट ने बड़ा खुलासा किया है। रिपोर्ट के अनुसार, इस टैरिफ का असर भारत की तुलना में अमेरिकी अर्थव्यवस्था पर कहीं अधिक पड़ने की संभावना है। SBI रिसर्च ने चेतावनी दी है कि यह कदम अमेरिका में उच्च महंगाई, कमजोर डॉलर और सकल घरेलू उत्पाद (GDP) में कमी का कारण बन सकता है। एसबीआई रिसर्च की एक रिपोर्ट में शुक्रवार को यह अनुमान जताया गया। पढ़ें पूरी खबर…
क्या यमन में रद्द हो गई निमिषा प्रिया की फांसी की सजा? सरकार ने बता दिया सच
विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार को पुष्टि की कि यमन में भारतीय नागरिक निमिषा प्रिया की फांसी स्थगित कर दी गई है। हालांकि, यह भी साफ किया कि फांसी की सजा को पूरी तरह से रद्द किए जाने वाली खबरें गलत हैं। मंत्रालय ने जनता और मीडिया से इस मामले में प्रसारित हो रही अपुष्ट रिपोर्टों और गलत सूचनाओं से दूर रहने का आग्रह किया है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि सरकार प्रिया और उसके परिवार को हर संभव सहायता प्रदान कर रही है। पढ़ें पूरी खबर…
पुणे में एक सोशल मीडिया पोस्ट पर भड़की सांप्रदायिक हिंसा, कई दिनों से था विवाद
महाराष्ट्र के पुणे की दौंड़ तहसील के यवत इलाके में सांप्रदायिक हिंसा भड़क गई है। एक वॉट्सऐप ग्रुप पर आपत्तिजनक मेसेज शेयर किए जाने के बाद यह दंगा भड़का है। एक समुदाय से जुड़े लोगों ने पोस्ट से गुस्से के बाद सड़क पर उतरकर प्रदर्शन किया। इस दौरान कई वाहनों को तोड़ डाला गया और दूसरे समुदाय के प्रतिष्ठानों पर पत्थरबाजी की घटनाएं भी सामने आई हैं। पढ़ें पूरी खबर…
क्लर्क रहे व्यक्ति के पास 24 घर और 30 करोड़ रुपये की संपत्ति, 15 हजार थी सैलरी
कर्नाटक में भ्रष्टाचार का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। कोप्पल में कर्नाटक रूरल इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट लिमिटेड (KRIDL) में क्लर्क रहे एक व्यक्ति ने करोड़ो की संपत्ति बना ली। वह 24 मकानों, लगभग 40 एकड़ जमीन और 30 करोड़ रुपये की अघोषित संपत्ति का मालिक है। रिपोर्ट के अनुसार, इस शख्स का नाम कलकप्पा निदगुंडी है। इसकी महीने की सैलरी तो केवल 15 हजार रुपये थी। लेकिन आज वह अपने, अपनी पत्नी और भाई के नाम पर करोड़ों की प्रॉपर्टी रजिस्टर्ड करा चुका है। पढ़ें पूरी खबर…