शुक्रवार का दिन शेयर बाजार के लिए काफी चुनौतीपूर्ण साबित हो रहा है। लेकिन इन मुश्किलों के बीच भी एक कंपनी का शेयर मजबूती के साथ प्रदर्शन कर रहा है। Netweb Technologies के शेयरों की। यह स्टॉक आज शेयर बाजार में 13 प्रतिशत तक चढ़ गया।
शुक्रवार का दिन शेयर बाजार के लिए काफी चुनौतीपूर्ण साबित हो रहा है। लेकिन इन मुश्किलों के बीच भी एक कंपनी का शेयर मजबूती के साथ प्रदर्शन कर रहा है। Netweb Technologies के शेयरों की। यह स्टॉक आज शेयर बाजार में 13 प्रतिशत तक चढ़ गया। बता दें, कंपनी ने तिमाही नतीजों का ऐलान किया है। जिसकी वजह से शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है।
नेट प्रॉफिट हुआ दोगुना
नेटवेब टेक्नोलॉजी ने शेयर बाजारों को दी जानकारी में कहा है उनकी कुल कमाई 302.32 करोड़ रुपये रहा है। जोकि सालाना आधार पर 97 प्रतिशत बढ़ा है। वहीं, नेट प्रॉफिट अप्रैल से जून के दौरान 30.48 करोड़ रुपये रहा है। सालाना आधार लगभग दोगुना हो गया है। कंपनी ने दी जानकारी में कहा है कि एआई सिस्टम से कमाई में 300 प्रतिशत का इजाफा हुआ है।
बीएसई में नेटवेब टेक्नोलॉजीज का शेयर 2080.15 रुपये के लेवल पर ओपन हुआ। दिन में कंपनी के शेयरों का भाव 2299.15 रुपये के इंट्रा-डे हाई तक पहुंचने में सफल रहा है।
3 महीने में 53% चढ़ा शेयर
बीते एक महीने के दौरान कंपनी के शेयरों की कीमतों में 15 प्रतिशत की तेजी आई है। वहीं, 3 महीने में कंपनी ने पोजीशनल निवेशकों को 53 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। एक साल से कंपनी के शेयरों को होल्ड करने वाले निवेशकों को अबतक 4 प्रतिशत का नुकसान हुआ है। बता दें, कंपनी का 52 वीक हाई 3060 रुपये और 52 वीक लो लेवल 1278.85 रुपये है। निवेशकों के लिए अच्छी बात यह है कि शेयर एक बार फिर से तेजी के साथ बढ़ रहा है।
2 साल मे कंपनी ने पोजीशनल निवेशकों को 145 प्रतिशत का रिटर्न दिया है।
इसी महीने एक्स-डिविडेंड ट्रेड करेगी कंपनी
कंपनी ने निवेशकों को 1 शेयर पर 2.50 रुपये का डिविडेंड देने का फैसला किया है। इस डिविडेंड के लिए कंपनी ने 22 अगस्त की तारीख को रिकॉर्ड डेट तय किया है। बता दें, यह दूसरी ही बार है जब कंपनी एक्स-डिविडेंड ट्रेड करेगी।
(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)