होम बिज़नेस Tata steel share decline near 4 percent target price is here 3% टूटकर बंद हुआ टाटा का यह शेयर, एक्सपर्ट का अनुमान- 185 रुपये तक जाएगा भाव, Business Hindi News

Tata steel share decline near 4 percent target price is here 3% टूटकर बंद हुआ टाटा का यह शेयर, एक्सपर्ट का अनुमान- 185 रुपये तक जाएगा भाव, Business Hindi News

द्वारा

सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को टाटा स्टील के शेयर की कीमत में 3 फीसदी की गिरावट आई और भाव 153 रुपये पर बंद हुआ। टाटा स्टील के शेयर को लेकर एक्सपर्ट ने भी अपना टारगेट प्राइस दिया है। यह टारगेट प्राइस 185 रुपये तक का है।

Deepak Kumar लाइव हिन्दुस्तानFri, 1 Aug 2025 03:45 PM

Tata steel share price: टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा स्टील को जून तिमाही में बंपर मुनाफा हुआ है। इस तिमाही नतीजे के बाद अब शुक्रवार को कंपनी के शेयर में बड़ी गिरावट देखी गई। सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को शेयर की कीमत में 3 फीसदी की गिरावट आई और भाव 153 रुपये पर बंद हुआ। ट्रेडिंग के दौरान शेयर करीब 4 पर्सेंट टूटकर 152.55 रुपये के निचले स्तर तक आ गया। टाटा स्टील के शेयर को लेकर एक्सपर्ट ने भी अपना टारगेट प्राइस दिया है।

क्या कहते हैं एक्सपर्ट

एमके ग्लोबल ने कहा कि पहली तिमाही के नतीजों में लागत में कमी एक प्रमुख फोकस क्षेत्र रहा, जिसमें कंपनी ने 2,900 करोड़ रुपये की परिचालन दक्षता दर्ज की। एमके ने कहा कि 12-18 महीनों में 11,500 करोड़ रुपये की दक्षता हासिल करने का लक्ष्य महत्वाकांक्षी प्रतीत होता है। हम मांग और कीमतों के निचले स्तर पर पहुंचने के संकेत देख रहे हैं। ब्रोकरेज ने शेयर के लिए 185 रुपये के अपरिवर्तित लक्ष्य मूल्य के साथ ‘खरीदें’ रेटिंग बरकरार रखी।

वहीं, ब्रोकरेज मोतीलाल ओसवाल ने कहा कि यूरोप में परिचालन में एबिटा में सुधार आने वाली तिमाहियों में लगातार जारी रहने की उम्मीद है। टाटा स्टील के लिए लॉन्ग टर्म आउटलुक मजबूत बना हुआ है। इसके अलावा नुवामा ने टारगेट प्राइस 177 रुपये से बढ़ाकर 180 रुपये कर दिया है।

कैसे रहे तिमाही नतीजे

चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में टाटा स्टील का मुनाफा दोगुने से अधिक होकर 2,007.36 करोड़ रुपये रहा है। पिछले वित्त वर्ष (2024-25) की समान अवधि में टाटा समूह की इकाई का मुनाफा 918.57 करोड़ रुपये रहा था। तिमाही में उसकी कुल आय कम होकर 53,466.79 करोड़ रुपये रह गई, जो एक साल पहले इसी अवधि में 55,031.30 करोड़ रुपये थी। कंपनी का खर्च समीक्षाधीन तिमाही में घटकर 50,347.31 करोड़ रुपये रह गया, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 52,389.06 करोड़ रुपये था। टाटा स्टील की भारत से आमदनी पहली तिमाही में घटकर 31,014.36 करोड़ रुपये रह गई, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 32,957.89 करोड़ रुपये थी।

आपको यह भी पसंद आ सकता हैं

एक टिप्पणी छोड़ें

संस्कृति, राजनीति और गाँवो की

सच्ची आवाज़

© कॉपीराइट 2025 – सभी अधिकार सुरक्षित। डिजाइन और मगध संदेश द्वारा विकसित किया गया