रेडिको खेतान का शेयर बीएसई में 2774.65 रुपये के लेवल पर खुला था। दिन में कंपनी के शेयरों का भाव 7 प्रतिशत से अधिक की तेजी के साथ 2941.40 रुपये के लेवल तक पहुंच गया। रेडिको खेतान का यह 52 वीक हाई है।
एक तरफ बाजार में आज भारी गिरावट देखने को मिली है। तो वहीं कुछ कंपनियों के शेयर अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। उसी में एक कंपनी रेडिको खेतान (Radico Khaitan) है। कंपनी के शेयरों का भाव बीएसई में 7 प्रतिशत से अधिक चढ़ गया। कंपनी का शेयर बीएसई में 2774.65 रुपये के लेवल पर खुला था। दिन में कंपनी के शेयरों का भाव 7 प्रतिशत से अधिक की तेजी के साथ 2941.40 रुपये के लेवल तक पहुंच गया। रेडिको खेतान का यह 52 वीक हाई है। आज लगातार चौथा कारोबारी दिन था जब कंपनी के शेयरों में तेजी देखने को मिली। बता दें, इस शराब बनाने वाली कंपनी के शेयरों में मुकुल अग्रवाल ने भी निवेश किया है।
एक साल में रेडिको खेतान के शेयरों का भाव 67 प्रतिशत बढ़ा है। जबकि इस दौरान सेंसेक्स इंडेक्स में 1.55 प्रतिशत की गिरावट आई है।
कंपनी ने जारी किए तिमाही नतीजे
इस शराब बनाने वाली कंपनी ने 31 जुलाई को तिमाही नतीजों का ऐलान किया था। कंपनी ने दी जानकारी में कहा है कि उनका नेट प्रॉफिट 131 करोड़ रुपये रहा है। जोकि सालाना आधार पर 75 प्रतिशत बढ़ा है। एक साल पहले इसी तिमाही में रेडिको खेतान का प्रॉफिट 75 करोड़ रुपये ही था। कंपनी ने दी जानकारी में कहा है कि रेवन्यू (ऑपरेशन्स एडवांस) 25 प्रतिशत के इजाफे के बाद 5314 करोड़ रुपये रहा है। बता दें, बीते वित्त वर्ष की पहली तिमाही में यह 4266 करोड़ रुपये रहा था।
मुकुल अग्रवाल के पास कितना शेयर
दिग्गज निवेशक मुकुल अग्रवाल के जून तिमाही तक कंपनी का 1.05 प्रतिशत हिस्सा था। उनके पास 14 लाख शेयर हैं। बता दें, मुकुल अग्रवाल के पोर्टफोलियो में बीएसई, पीटीसी इंडस्ट्रीज, नुवामा वेल्थ मैनजेमेंट, एलटी फूड्स जैसे स्टॉक भी शामिल हैं।
(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)