Jharkhand Monsoon Session: झारखंड विधानसभा का मानसून सत्र शुरू हो चुका है. सत्र के पहले दिन स्पीकर रबींद्रनाथ महतो ने सदन को संबोधित किया. दिवंगत हस्तियों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए सत्र 4 अगस्त तक स्थगित किया गया.
0
मगध संदेश समाचार डेस्क एक अनुभवी और समर्पित पत्रकारों की टीम द्वारा संचालित है, जो ग्रामीण भारत और वैश्विक घटनाओं की सटीक, विश्वसनीय और अर्थपूर्ण रिपोर्टिंग के लिए प्रतिबद्ध है। हम सत्यता, निष्पक्षता और समयबद्धता को पत्रकारिता की रीढ़ मानते हैं। हमारी टीम 24x7 सक्रिय रहकर यह सुनिश्चित करती है कि हर खबर न सिर्फ सही हो, बल्कि आपके लिए मायने रखती हो। मगध की मिट्टी से जुड़े मुद्दों से लेकर अंतरराष्ट्रीय हलचलों तक – मगध संदेश आपको पहुँचाता है भरोसेमंद समाचार और गहराई से की गई विश्लेषण।