होम झारखंड धनबाद पहुंची राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, सिटी सेंटर और आसपास का इलाका छावनी में तब्दील

धनबाद पहुंची राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, सिटी सेंटर और आसपास का इलाका छावनी में तब्दील

द्वारा

Draupadi Murmu in Dhanbad | धनबाद, संजीव झा/ प्रतिक पोपट: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू हेलिकॉप्टर से धनबाद पहुंच चुकी हैं. तीन हेलीकॉप्टरों का काफिला बरवाअड्डा एयरपोर्ट पर उतरा. मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू, सचिव अमिताभ कौशल, आईजी अखिलेश कुमार झा, आईजी क्रांति कुमार गढ़ीदेशी, आयुक्त पवन कुमार, उपायुक्त आदित्य रंजन, वरीय पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने पुष्पगुच्छ देकर महामहिम राष्ट्रपति व राज्यपाल का स्वागत किया.

आइआइटी-आइएसएम पहुंचीं राष्ट्रपति

Draupadi Murmu 2
आइआइटी-आइएसएम पहुंचीं राष्ट्रपति

एयरपोर्ट से राष्ट्रपति सड़क मार्ग से आइआइटी-आइएसएम पहुंचीं. यहां स्मृति चिन्ह और पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत किया गया. राष्ट्रपति के धनबाद आगमन को लेकर सिटी सेंटर पूरी तरह छावनी में तब्दील हो गया है. सुरक्षा-व्यवस्था के मद्देनजर धनबाद पुलिस ने पूरे इलाके में सख्त बंदोबस्त किए हैं. 1 आईएएस, 1 डीएसपी, एक इंस्पेक्टर और आधा दर्जन से अधिक सब-इंस्पेक्टर समेत सैकड़ों की संख्या में जवान तैनात किए गए हैं. सुरक्षा की कमान बोकारो एसपी आईपीएस शंभु कुमार सिंह के नेतृत्व में डीएसपी अरुण तुर्की संभाल रहे हैं.

वाहनों की आवाजाही पर रोक

Image 5
सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी

आयकर भवन और मिश्रित भवन का मुख्य गेट पूरी तरह बंद कर दिया गया है, ताकि अनाधिकृत लोगों की आवाजाही पर रोक लगायी जा सके. रणधीर वर्मा चौक से सिटी सेंटर की ओर जाने वाली सड़क को पूरी तरह सील कर दिया गया है. आम नागरिकों और वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी गयी है. बैरिकेडिंग कर पुलिस हर गली और मोड़ पर मुस्तैद है. सिटी सेंटर के सभी दुकान भी बंद हैं.

झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें

राष्ट्रपति की एक झलक के लिए बेताब हैं शहरवासी

Image 6
राष्ट्रपति की एक झलक के लिए बेताब हैं शहरवासी

इधर, राष्ट्रपति के स्वागत के लिए स्थानीय लोगों में उत्साह भी दिख रहा है. जगह-जगह लोग जमा होकर राष्ट्रपति की एक झलक पाने की कोशिश कर रहे हैं. पुलिस लगातार लोगों को सुरक्षित दूरी बनाकर खड़े रहने और निर्देशों का पालन करने की अपील कर रही है. धनबाद पुलिस प्रशासन की ओर से सुरक्षा में कोई कमी नहीं छोड़ी गयी है. ड्रोन कैमरों से निगरानी की जा रही है और बम निरोधक दस्ते भी सक्रिय हैं. हर आने-जाने वाले व्यक्ति की सघन तलाशी ली जा रही है.

दीक्षांत समारोह में शामिल होंगी राष्ट्रपति

Image 4
दीक्षांत समारोह में उपस्थित छात्र

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू मुख्य अतिथि के रूप में आइआइटी-आइएसएम के 45 वें दीक्षांत समारोह में शामिल होंगी. राष्ट्रपति आगमन को लेकर सभी तैयारियां पूरी हो चुकी है. आज दीक्षांत समारोह में कुल 1880 छात्रों को डिग्री दिये जायेंगे. इसमें से 20 गोल्ड मेडलिस्ट छात्रों को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के हाथों मेडल व डिग्री दी जायेगी. समारोह में राष्ट्रपति का संबोधन भी होगा. समारोह से दोपहर 3 बजे राष्ट्रपति वापसी करेंगी.

इसे भी पढ़ें

Shravani Mela: रेलवे हो रहा मालामाल! केवल 20 दिनों की कमाई जान उड़ जायेंगे आपके होश, देखिए पूरा आंकड़ा

Jharkhand Monsoon Session: शुरू हुआ मानसून सत्र, 4 अगस्त को पेश होगा अनुपूरक बजट

Maiya Samman Yojana: रक्षा बंधन से पहले महिलाओं को बड़ी सौगात, खाते में आने लगे 2500 रुपये

आपको यह भी पसंद आ सकता हैं

एक टिप्पणी छोड़ें

संस्कृति, राजनीति और गाँवो की

सच्ची आवाज़

© कॉपीराइट 2025 – सभी अधिकार सुरक्षित। डिजाइन और मगध संदेश द्वारा विकसित किया गया