होम झारखंड चेयरमैन बोले- संस्थान ने दुनिया भर में बनायी पहचान, शिक्षा के साथ देशहित में शोध भी जारी

चेयरमैन बोले- संस्थान ने दुनिया भर में बनायी पहचान, शिक्षा के साथ देशहित में शोध भी जारी

द्वारा

IIT-ISM Convocation: धनबाद आइआइटी-आइएसएम के 45वें दीक्षांत समारोह में राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ. कार्यक्रम की शुरूआत के साथ चेयरमैन प्रेम बराट ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि आइआइटी-आइएसएम आज हर क्षेत्र में बेहतर काम कर रहा है. न केवल भारत बल्कि दुनिया के विभिन्न देशों में भी आइआइटी-आइएसएम ने अपनी अलग पहचान बनायी है. छात्रों को बेहतर शिक्षा देने के साथ-साथ देश हित में कई शोध भी कर रहा है.

81 फीसदी छात्रों का हुआ प्लेसमेंट

आइआइटी आइएसएम के निदेशक प्रो सुकुमार मिश्रा ने दीक्षांत समारोह में संस्थान का रिपोर्ट कार्ड पेश किया. उन्होंने बताया कि इस दीक्षांत समारोह में विभिन्न कोर्स के कुल 1880 छात्रों को आज डिग्री दी जा रही है. साथ ही प्रेसिडेंट गोल्ड मेडल सहित कुल 94 मेडल प्रदान किये गये. आइआइटी-आइएसएम का कैंपस प्लेटसमेंट लगातार बेहतर हो रहा है. पिछली बार 81 फीसदी छात्रों का कैंपस प्लेटसमेंट हुआ था.

झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें

आइएसम का धनबाद में होना गर्व की बात- सुदिव्य सोनू

दीक्षांत समारोह में राज्य के नगर विकास एवं उच्च शिक्षा मंत्री सुदिव्य सोनू ने कहा है कि झारखंड की इस धरती ने देश के उत्थान के लिए काफी कुछ किया है. शिक्षा प्रेमी के सोच को सलाम जिन्होंने 1926 को आइएसएम जैसी संस्थान का बीजोरोपण किया. व्यक्ति नश्वर है. संस्थान चलता रहता है. धनबाद की धरती पर इस संस्थान का होना गर्व की बात. आइआइटी-आइएसएम के साथ मिल कर यहां के छात्रों को एक्सपोजर देने के लिए तैयार किया है. यह प्रीमियम इंस्टीट्यूट है. राज्य के छात्रों के हित में सहयोग करे संस्थान. आने वाला सम तकनीक का है. एआइ का एक्सपोजर यहां के साथ-साथ झराखंड के बच्चों को भी मिले.

इसे भी पढ़ें

Shravani Mela: रेलवे हो रहा मालामाल! केवल 20 दिनों की कमाई जान उड़ जायेंगे आपके होश, देखिए पूरा आंकड़ा

Jharkhand Monsoon Session: शुरू हुआ मानसून सत्र, 4 अगस्त को पेश होगा अनुपूरक बजट

Maiya Samman Yojana: रक्षा बंधन से पहले महिलाओं को बड़ी सौगात, खाते में आने लगे 2500 रुपये

आपको यह भी पसंद आ सकता हैं

एक टिप्पणी छोड़ें

संस्कृति, राजनीति और गाँवो की

सच्ची आवाज़

© कॉपीराइट 2025 – सभी अधिकार सुरक्षित। डिजाइन और मगध संदेश द्वारा विकसित किया गया