अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने आखिरकार टैरिफ वाले कार्यकारी आदेश पर साइन कर दिए हैं. भारत, ताइवान और साउथ अफ्रीका जैसे देशों से आने वाले सामानों पर अलग-अलग टैरिफ का ऐलान किया है. इस आदेश के मुताबिक भारत पर 25 प्रतिशत तो साउथ अफ्रीका पर 20 प्रतिशत टैरिफ लगाया है. कुल मिलाकर कई देशों पर ट्रंप ने 41 प्रतिशत तक टैरिफ का बम फोड़ा है. हालांकि इस फैसले को एक हफ्ते के लिए टाल दिया गया है.
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार को एक कार्यकारी आदेश पर साइन किए, जिसमें कई देशों और क्षेत्रों से अमेरिका में आयात पर 10% से 41% तक टैरिफ लगाया गया है. नई दरों में भारत से निर्यात पर 25%, ताइवान से निर्यात पर 20% और दक्षिण अफ्रीका से आने वाले सामानों पर 30% शुल्क शामिल है. इसके अलावा सीरिया पर अब तक का सबसे ज्यादा 41 प्रतिशत टैरिफ लगाने का आदेश जारी किया गया है.
नए कार्यकारी आदेश में ट्रंप प्रशासन की तरफ से साफ किया गया कि जिन देशों पर टैरिफ का ऐलान किया गया है, वो अगले एक हफ्ते के भीतर लागू हो जाएगा. ट्रंप के इस आदेश ने कई देशों की नींद उड़ा दी है.
इन देशों पर लगा सबसे ज्यादा टैरिफ
ट्रंप ने सीरिया पर सबसे ज्यादा 41 प्रतिशत टैरिफ का ऐलान किया है. इसके अलावा लाओस और म्यांमार पर 40 प्रतिशत, स्विट्जरलैंड पर 39 प्रतिशत, सर्बिया और ईराक पर 35 प्रतिशत, साउथ अफ्रीका, अल्जीरिया और लीबिया पर 30 प्रतिशत का टैरिफ लगाया है. इन देशों पर ही ट्रंप प्रशासन की तरफ से सबसे ज्यादा टैरिफ लगाया गया है. इसके अलावा कनाडा जिस पर पहले 25 प्रतिशत लगाया था उसे भी बढ़ाकर अब 35 प्रतिशत कर दिया गया है.
कई देशों पर लगा सिर्फ 10 प्रतिशत टैरिफ
ट्रंप के इस एग्जीक्यूटिव ऑर्डर को पिछले कई दिनों की मेहनत के बाद तैयार किया गया है. व्हाइट हाउस प्रशासन ने इसको लेकर कई देशों के साथ मीटिंग भी की थी. इस नए ऑर्डर में 68 देशों और 27 सदस्यीय यूरोपीय संघ के लिए टैरिफ की रूपरेखा तैयार की गई है. इस आदेश में जिन देशों का नाम शामिल नहीं है, उन देशों पर 10 प्रतिशत टैरिफ लगाया जाएगा. हालांकि एक्सपर्ट का मानना है कि इस आदेश के सामने आने के बाद अब अमेरिका के साथ व्यापार करने वाले तकरार देखने को मिलेगी.
लाओस, म्यांमार, सीरिया जैसे देशों पर सबसे ज्यादा 40% या उससे ज्यादा टैरिफ लगाया है. चीन पर अलग से मई 2025 का एक्सिक्यूटिव आर्डर 14298 लागू है, इसमें कोई बदलाव नहीं है. ये टैरिफ 7 अगस्त से लागू होगा. अभी तक अमेरिका भारत पर 10% बेसलाइन टैरिफ लगा रहा है. अब इसे बढ़ाकर 25 प्रतिशत कर दिया गया है.
कनाडा को दिया ट्रंप ने बड़ा झटका
कनाडा को लेकर शुरुआत से ही ट्रंप का रुख कुछ खास नहीं रहा है. यही कारण है कि वे कई बार कनाडा को अमेरिका में शामिल करने की बात करते भी नजर आए हैं. इन सबके बीच कनाडा और अमेरिका के बीच फेंटेनल का विवाद सुलझ नहीं पाया है. यही कारण है कि ट्रंप ने कनाडा पर आयातित टैरिफ को 25% से बढ़ाकर 35% कर दिया है. इसमें खासतौर पर फेंडेनल से जुड़ी चीजों को टारगेट किया गया है.
इसको लेकर व्हाइट हाउस प्रशासन की तरफ से कहा गया कि कनाडा फ़ेंटेनाइल और अन्य अवैध दवाओं की बढ़ती मांग को रोकने में सहयोग करने में विफल रहा है, इसके अलावा उसने अमेरिका के खिलाफ जवाबी कार्रवाई की है. हालांकि, अमेरिकी सरकार ने अमेरिका-मेक्सिको-कनाडा समझौते के ढांचे के तहत व्यापार किए जाने वाले उत्पादों के लिए छूट बरकरार रखी है.