LPG Price 1 Aug 2025: आज 1 अगस्त की सुबह राहत की बारिश हुई और कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर करीब 35 रुपये सस्ता हो गया है। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने एलपीजी सिलेंडर के नए रेट जारी कर दी हैं। 14 किलो वाले एलपीजी सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
LPG Price 1 Aug 2025: आज 1 अगस्त की सुबह राहत की बारिश हुई और कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर करीब 35 रुपये सस्ता हो गया है। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने एलपीजी सिलेंडर के नए रेट जारी कर दी हैं। इस नए रेट के मुताबिक 19 किलो वाले कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम में कटौती की गई है। वहीं, घरेलू गैस सिलेंडर यानी 14 किलो वाले एलपीजी सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
LPG Price Delhi: दिल्ली में 19 किलो वाला एलपीजी सिलेंडर अब आज से 1631 रुपये में मिलेगा। जुलाई में यह 1665 रुपये मिल रहा था। कॉमर्शियल सिलेंडर यहां 34 रुपये सस्ता हुआ है। जबकि, घरेलू एलपीजी सिलेंडर में कोई बदलाव नहीं हुआ है। पहले की तरह आज भी आपको 853 रुपये में ही मिलेगा।
LPG Price Kolkata: कोलकाता में आज से कॉमर्शियल सिलेंडर 1734 रुपये में मिलेगा। जुलाई में 1769 रुपये में मिल रहा था। जबकि, जून में यह 1826 रुपये में मिल रहा था। 1 अगस्त यानी आज से यह 35 रुपये सस्ता हो गया है।
LPG Price Mumbai: मुंबई में अब कॉमर्शियल सिलेंडर के रेट 1582.50 रुपये हो गए हैं। पहले 1616 रुपये के थे और जून में 1674.50 रुपये में बिक रहे थे। मई में 1699 रुपये में मिलता था। यहां 33.50 रुपये प्रति सिलेंडर की कटौती की गई है।
LPG Price Chennai: अगर चेन्नई की बात करें तो यहां कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमत 1 अगस्त यानी आज से 1789 रुपये हो गई है। जुलाई में इसकी कीमत 1823.50 रुपये थी और जून में 1881 रुपये।
आखिरी बार कब बदली थी घरेलू एलपीजी की प्राइस
आखिरी बार 8 अप्रैल 2025 को घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 50 रुपये का इजाफा हुआ था और यह दिल्ली में 853 रुपये का हो गया। तब से इसी रेट पर सिलेंडर मिल रहा है। इससे पहले 30 अगस्त 2023 को एलपीजी सिलेंडर की कीमतों 200 रुपये की कटौती की गई थी।
14.2 किलो वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर के आज के रेट
पटना 942.5
दिल्ली 853.00
गाजियाबाद 850.5
लुधियाना 880
वाराणसी 916.5
गुरुग्राम 861.5
अहमदाबाद 860
हैदराबाद 905
बेंगलुरू 855.5