Draupadi Murmu: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज 1 अगस्त को धनबाद आएंगी. यहां वह मुख्य अतिथि क रूप में आइआइटी-आइएसएम के 45 वें दीक्षांत समारोह में शामिल होंगी. राष्ट्रपति आगमन को लेकर सभी तैयारियां पूरी हो चुकी है. पूरा शहर सज-धज कर तैयार है.
पूर्वाह्न 11:40 बजे पहुचेंगी राष्ट्रपति
तय कार्यक्रम के अनुसार राष्ट्रपति हेलिकॉप्टर से दुर्गापुर एयरपोर्ट से पूर्वाह्न 11:40 बजे बरवाअड्डा एयरपोर्ट पहुंचेंगी. यहां से सड़क मार्ग से वह आइआइटी-आइएसएम पहुंचेंगी. इधर दीक्षांत समारोह में शामिल होने के लिए कल गुरुवार की केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान भी धनबाद पहुंचें.
झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें
सुरक्षा-व्यवस्था के कड़े इंतजाम
राष्ट्रपति आगमन को लेकर पूरे शहर में सुरक्षा-व्यवस्था के कड़े इंतजाम किये गये हैं. 8 आइपीएस, 25 डीएसपी और 800 पुलिसकर्मियों की तैनाती की गयी है. उनके दौरे से पूर्व कल गुरुवार को एयरफोर्स के हेलीकॉप्टर ने बरवा अड्डा एयरपोर्ट पर ट्रॉयल लैंडिंग एवं टेकऑफ किया. राष्ट्रपति एयरपोर्ट से आइआइटी आइएसएम सड़क मार्ग से जायेंगी. पुलिस प्रशासन ने एयरपोर्ट से कार्यक्रम स्थल तक ड्राई रन किया.
1880 छात्रों को मिलेगी डिग्री
आइआइटी-आइएसएम के 45 वें दीक्षांत समारोह में कुल 1880 छात्रों को डिग्री मिलेंगे. इसमें से 20 गोल्ड मेडलिस्ट छात्रों को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के हाथों मेडल व डिग्री दी जायेगी. समारोह में राष्ट्रपति का संबोधन भी होगा. समारोह से दोपहर 3 बजे राष्ट्रपति वापसी करेंगी.
इसे भी पढ़ें
Jharkhand Monsoon Session: आज से मानसून सत्र, सदन में गूंजेगा किसानों का मुद्दा, देखिए पूरा शेड्यूल
Aaj Ka Mausam: 1 अगस्त को देवघर, धनबाद समेत झारखंड के 8 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी
झारखंड में भूंजा और फल बेचने वालों को जीएसटी के नोटिस से हड़कंप, 3 साल के डिजिटल पेमेंट पर हुई कार्रवाई