यूक्रेन की राजधानी पर रात में हुए रूसी मिसाइल और ड्रोन हमलों में 6 साल के एक लड़के सहित कम से कम 13 लोग मारे गए और 132 अन्य घायल हो गए. अधिकारियों ने गुरुवार को इस बात की जानकारी दी. कीव शहर के सैन्य प्रशासन के प्रमुख टी. तकाचेंको ने बताया कि घायल हुए 14 बच्चों में एक पांच महीने की बच्ची भी शामिल है. तीन साल पहले रूसी आक्रमण की शुरुआत के बाद से कीव पर हुए किसी एक हमले में घायल हुए बच्चों की यह सबसे बड़ी संख्या है.
शहर के सैन्य प्रशासन प्रमुख तैमूर तकाचेंको ने बताया कि हमले में नौ मंजिला आवासीय इमारत का एक बड़ा हिस्सा ढह गया. बचाव दल मलबे में फंसे लोगों की तलाश कर रहे हैं. क्षतिग्रस्त इमारत में रहने वाली 35 वर्षीय याना झाबोरोवा की नींद तेज़ धमाकों की आवाज़ से खुली. उनके घर के दरवाजे और खिड़कियां उड़ गईं. झाबोरोवा ने कहा कि यह सदमे की बात है कि कुछ भी नहीं बचा है.
यूक्रेनी सेना ने 288 ड्रोन को किया निष्क्रिय
यूक्रेनी वायु सेना ने बताया कि रूस ने रात भर में 309 शाहेड और ड्रोन एवं आठ इस्कंदर-के क्रूज़ मिसाइलें दागीं. यूक्रेनी वायु रक्षा बलों ने 288 हमलावर ड्रोन और तीन मिसाइलों को उन्हें निष्क्रिय कर दिया. वहीं पांच मिसाइलों और 21 ड्रोनों ने लक्ष्यों पर हमला किया. डोनेट्स्क क्षेत्रीय सैन्य प्रशासन के प्रमुख वादिम फिलाश्किन के अनुसार, रूसी सैनिकों ने पूर्वी यूक्रेनी शहर क्रामाटोर्स्क में एक पांच मंजिला आवासीय इमारत पर भी हमला किया. उन्होंने बताया कि इस हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गई और कम से कम 11 अन्य घायल हो गए.
कीव में कम से कम 27 जगहों पर हमला
तकाचेंको ने बताया कि कीव में कम से कम 27 जगहों पर हमला हुआ, जिसमें सोलोमिंस्क्यी और स्वियातोशिनस्क्यी ज़िलों में सबसे ज़्यादा नुकसान हुआ है. उन्होंने बताया कि कीव में घरों, स्कूलों, किंडरगार्टन, चिकित्सा केंद्रों और विश्वविद्यालयों सहित 100 से ज़्यादा इमारतें बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गईं हैं.
रूस का चासिव यार शहर पर पूर्ण नियंत्रण का दावा
इस बीच रूस के रक्षा मंत्रालय ने गुरुवार को कहा कि उसने रात भर में 32 यूक्रेनी ड्रोन मार गिराए. स्थानीय गवर्नर ओलेग मेल्निचेंको ने बताया कि रूस के पेन्जा क्षेत्र में एक औद्योगिक स्थल पर ड्रोन हमले के कारण आग लग गई. हालांकि इसमें कोई हताहत नहीं हुआ. सरकारी रेल ऑपरेटर रूसी रेलवे ने बताया कि वोल्गोग्राद क्षेत्र में ड्रोन का मलबा स्थानीय रेलवे ढांचे पर गिरने के बाद कुछ ट्रेनें भी रोक दी गईं.रूसी रक्षा मंत्रालय ने यह भी कहा कि उसकी सेनाओं ने यूक्रेन के पूर्वी डोनेट्स्क क्षेत्र में रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण शहर चासिव यार पर पूर्ण नियंत्रण कर लिया है. रूसी और यूक्रेनी सेनाएं लगभग 18 महीनों से चासिव यार पर नियंत्रण के लिए संघर्ष कर रही हैं. इसमें एक पहाड़ी भी शामिल है जहां से सैनिक क्षेत्र के अन्य प्रमुख बिंदुओं पर हमला कर सकते हैं जो यूक्रेन की पूर्वी सुरक्षा की रीढ़ हैं.
यूक्रेन ने दावे का किया खंडन
हालांकि यूक्रेनी सैन्य प्रवक्ता विक्टर त्रेहुबोव ने रूस के दावे का खंडन किया है. उन्होंने बताया यह सिर्फ एक मनगढ़ंत कहानी है, स्थिति में कोई बदलाव भी नहीं आया है. यूक्रेन के आर्मी जनरल स्टाफ की गुरुवार को जारी एक रिपोर्ट में कहा गया है कि पिछले 24 घंटों में चासिव यार में सात झड़पें हुईं हैं. संलग्न मानचित्र में शहर का अधिकांश हिस्सा रूसी नियंत्रण में दिखाया गया है.
बिना ताकत के शांति असंभव है- जेलेंस्की
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने टेलीग्राम पर लिखा कि रूसी हमले में कीव, नीपर, पोल्टावा, सूमी और मायकोलाइव क्षेत्र शामिल थे, जिनमें यूक्रेन की राजधानी मुख्य निशाना थी. उन्होंने कहा ‘आज दुनिया ने एक बार फिर अमेरिका और यूरोप के साथ शांति की हमारी इच्छा का रूस से जवाब देखा. नई प्रदर्शनकारी हत्याएं, इसलिए बिना ताकत के शांति असंभव है’. उन्होंने यूक्रेन के सहयोगियों से रक्षा प्रतिबद्धताओं को पूरा करने और मास्को पर वास्तविक वार्ता के लिए दबाव बनाने का आह्वान किया.
ट्रंप का पुतिन को अल्टिमेटम
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को शांति प्रयासों में प्रगति के लिए 8 अगस्त तक की समय सीमा दी है, अन्यथा वाशिंगटन दंडात्मक प्रतिबंध और शुल्क लगाएगा. उन्होंने गुरुवार को कहा कि उनके विशेष दूत स्टीव विटकॉफ इजराइल में अपने वर्तमान प्रवास के बाद रूस की यात्रा करेंगे. ट्रंप रूस के प्रति लगातार आलोचनात्मक होते जा रहे हैं. उन्होंने नवीनतम हमलों के बाद कहा ‘मुझे लगता है कि वे जो कर रहे हैं वह घृणित है’. उन्होंने पुतिन का हवाला देते हुए कहा कि अमेरिका प्रतिबंध लगाने के लिए तैयार है, लेकिन मुझे नहीं पता कि प्रतिबंधों से उन्हें कोई परेशानी है’.