होम बिज़नेस Coal india result profit falls 20 percent YoY 8734 crore rs dividend declared detail here कोल इंडिया का प्रॉफिट गिरा लेकिन डिविडेंड देगी कंपनी, हर शेयर पर मिलेंगे ₹5.50, Business Hindi News

Coal india result profit falls 20 percent YoY 8734 crore rs dividend declared detail here कोल इंडिया का प्रॉफिट गिरा लेकिन डिविडेंड देगी कंपनी, हर शेयर पर मिलेंगे ₹5.50, Business Hindi News

द्वारा

कोल इंडिया के निदेशक मंडल ने चालू वित्त वर्ष के लिए 10 रुपये के अंकित मूल्य वाले शेयर पर 5.50 रुपये प्रति इक्विटी शेयर के पहले अंतरिम डिविडेंड की घोषणा की है। कंपनी ने बताया कि डिविडेंड का भुगतान 30 अगस्त तक किया जाएगा।

Deepak Kumar लाइव हिन्दुस्तानThu, 31 July 2025 08:35 PM

Coal India Result: सरकारी कंपनी- कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) ने चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। इस तिमाही में कंपनी का मुनाफा लगभग 20 प्रतिशत घटकर 8,743 करोड़ रुपये रह गया है। कंपनी ने बताया कि बिक्री घटने से उसका मुनाफा कम हुआ है। बता दें कि देश की सबसे बड़ी कोयला उत्पादक कंपनी का शुद्ध लाभ पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 10,943.55 करोड़ रुपये रहा था। इस बीच, कंपनी ने डिविडेंड देने की भी घोषणा की है।

डिविडेंड का ऐलान

कोल इंडिया के निदेशक मंडल ने चालू वित्त वर्ष के लिए 10 रुपये के अंकित मूल्य वाले शेयर पर 5.50 रुपये प्रति इक्विटी शेयर के पहले अंतरिम डिविडेंड की घोषणा की है। कंपनी की लेखा परीक्षा समिति ने उसी दिन आयोजित अपनी बैठक में इसकी सिफारिश की थी। कंपनी ने चालू वित्त वर्ष के लिए इक्विटी शेयरों पर लाभांश के भुगतान के लिए शेयरधारकों की पात्रता निर्धारित करने के उद्देश्य से छह अगस्त, 2025 दिन बुधवार को रिकॉर्ड तिथि के रूप में निर्धारित किया है। वहीं, कंपनी ने बताया कि डिविडेंड का भुगतान 30 अगस्त तक किया जाएगा।

आमदनी और खर्च का हिसाब

जून तिमाही में कंपनी की कुल आमदनी घटकर 37,458.05 करोड़ रुपये रही है, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 39,388.47 करोड़ रुपये रही थी। कंपनी की कुल बिक्री जून तिमाही में घटकर 31,880.43 करोड़ रुपेय रही, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 33,170.13 करोड़ रुपये थी। कोल इंडिया ने बताया कि उसका खर्च जून तिमाही में बढ़कर 25,893.12 करोड़ रुपये हो गया, जो एक साल पहले इसी अवधि में 25,326.66 करोड़ रुपये था।

शेयर का हाल

सप्ताह के चौथे दिन गुरुवार को कोल इंडिया के शेयर की बात करें तो 376.45 रुपये पर बंद हुआ। एक दिन पहले के मुकाबले शेयर 0.90% टूटकर बंद हुआ।

आपको यह भी पसंद आ सकता हैं

एक टिप्पणी छोड़ें

संस्कृति, राजनीति और गाँवो की

सच्ची आवाज़

© कॉपीराइट 2025 – सभी अधिकार सुरक्षित। डिजाइन और मगध संदेश द्वारा विकसित किया गया