होम झारखंड तुलसीदास जयंती पर स्कूल में हुए कई कार्यक्रम

तुलसीदास जयंती पर स्कूल में हुए कई कार्यक्रम

द्वारा

प्रतिनिधि, तालझारी. श्रावण शुक्ल सप्तमी को संत शिरोमणि गोस्वामी तुलसी दास जी की जयंती बड़े धूमधाम से मनाई गई. इस विशेष कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य संतोष कुमार उपाध्याय एवं सभी आचार्य दीदी जी द्वारा दीप प्रज्वलित करके एवं पुष्प अर्पित करके किया गया. सामूहिक वंदना के उपरांत, आचार्य दीदी जी ने गौस्वामी तुलसी दास जी की जीवनी पर प्रकाश डाला और भैया-बहनों को उनकी शिक्षाओं के महत्व के बारे में बताया. इस उपलक्ष्य में कक्षा द्वितीय से षष्ठ तक के विद्यार्थियों के लिए सुलेख, चित्रकला, एवं निबंध प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं. अंत में, बोरियो में आयोजित प्रश्न मंच प्रतियोगिता में उत्कृष्टता प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को विद्यालय प्रबंधकारिणी समिति के सचिव प्रमोद चौधरी द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया.मौके पर विद्यालय के सचिव प्रमोद चौधरी, प्रधानाचार्य संतोष कुमार उपाध्याय, उत्तम मंडल, राजकिशोर दुबे,उज्ज्वल साहा, मिथिलेश यादव, पृथ्वी चांद टुडू, अनिता सिंह, वर्षा कुमारी, आकांक्षा भारती, प्रशांत कुमार उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

आपको यह भी पसंद आ सकता हैं

एक टिप्पणी छोड़ें

संस्कृति, राजनीति और गाँवो की

सच्ची आवाज़

© कॉपीराइट 2025 – सभी अधिकार सुरक्षित। डिजाइन और मगध संदेश द्वारा विकसित किया गया