होम देश Shiv Sena UBT MP Priyanka Chaturvedi hits back at Donald Trump on dead economy remark separate stand with Rahul Gandhi मृत अर्थव्यवस्था कहने वाले अहंकारी और अज्ञानी; राहुल गांधी से बेमेल INDIA अलायंस के घटक दल के बोल, India News in Hindi

Shiv Sena UBT MP Priyanka Chaturvedi hits back at Donald Trump on dead economy remark separate stand with Rahul Gandhi मृत अर्थव्यवस्था कहने वाले अहंकारी और अज्ञानी; राहुल गांधी से बेमेल INDIA अलायंस के घटक दल के बोल, India News in Hindi

द्वारा

ट्रंप ने एक अगस्त से भारत पर 25 प्रतिशत से अधिक शुल्क लगाने की घोषणा बुधवार को की थी। उन्होंने रूस से कच्चा तेल और सैन्य उपकरण खरीदने के लिए भी भारत पर जुर्माना लगाने की घोषणा की। इसके बाद उन्होंने मृत अर्थव्यवस्था वाली टिप्पणी की।

शिवसेना उद्धव गुट की राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने भारतीय अर्थव्यवस्था को मृत अर्थव्यवस्था कहने पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को आड़े हाथों लिया है। शिवसेना सांसद ने गुरुवार को कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था दुनिया की शीर्ष पाँच अर्थव्यवस्थाओं में से एक है और इसे “मृत अर्थव्यवस्था” कहना केवल ट्रंप का “अहंकार” या उनकी “अज्ञानता” की स्थिति को उजागर करता है। चतुर्वेदी की यह टिप्पणी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत पर 25 फीसदी टैरिफ और जुर्माना लगाने की घोषणा और भारत तथा रूस को “मृत अर्थव्यवस्था” कहने के बाद आई है।

चतुर्वेदी ने सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट में कहा, “यह कहने की जरूरत नहीं है कि भारतीय अर्थव्यवस्था दुनिया की शीर्ष पाँच अर्थव्यवस्थाओं में शामिल है और सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्थाओं में से एक है। यह जानने के लिए पर्याप्त वैध आँकड़े उपलब्ध हैं। फिर भी इसे मृत अर्थव्यवस्था कहना केवल अहंकार या अज्ञानता की स्थिति दर्साता है। इस मामले पर ध्यान देने के लिए आपका धन्यवाद!”

पहले लगाया 25% टैरिफ, फिर की आलोचना

बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने भारत और रूस के घनिष्ठ संबंधों पर तीखा हमला बोला और कहा कि दोनों देश मिलकर अपनी “मृत अर्थव्यवस्थाओं” को नीचे गिरा सकते हैं। नई दिल्ली और मॉस्को की उनकी यह ताजा आलोचना भारत पर 25 फीसदी टैरिफ और रूस के साथ व्यापार करने पर “जुर्माना” लगाने की घोषणा के कुछ ही घंटों बाद आई है। ट्रंप ने अपनी टिप्पणी में कहा, “मुझे परवाह नहीं कि भारत रूस के साथ क्या करता है। मुझे इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि वे मिलकर अपनी मृत अर्थव्यवस्थाओं को नीचे गिरा सकते हैं।” उन्होंने आगे कहा, “हमने भारत के साथ बहुत कम व्यापार किया है, उनके टैरिफ बहुत ज़्यादा हैं, दुनिया में सबसे ज़्यादा।”

ये भी पढ़ें:’वाइट हाउस का मसखरा’; टैरिफ पर ओवैसी ने ट्रंप का उड़ाया मजाक, मोदी पर भी तंज
ये भी पढ़ें:ट्रंप ने भारत में किन उद्योगों के लिए बजा दी खतरे की घंटी, अब कितना होगा रिस्क
ये भी पढ़ें:शायद सौदेबाजी का तरीका… ट्रंप की 25 प्रतिशत टैरिफ घोषणा पर बोले शशि थरूर

राहुल गांधी ने भी कहा ‘मृत अर्थव्यवस्था’

दूसरी तरफ भारतीय अर्थव्यवस्था पर ट्रंप की टिप्पणी का हवाला देते हुए, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को छोड़कर सभी जानते हैं कि भारतीय अर्थव्यवस्था “मृत” है। उन्होंने भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार पर देश की आर्थिक, रक्षा और विदेश नीतियों को बर्बाद करने का आरोप लगाया। संसद भवन परिसर में पत्रकारों से बात करते हुए, लोकसभा में विपक्ष के नेता ने यह भी दावा किया कि अमेरिका के साथ व्यापार समझौता होगा और ट्रंप इसे परिभाषित करेंगे, जबकि मोदी वही करेंगे जो अमेरिकी राष्ट्रपति उन्हें करने के लिए कहेंगे।

राहुल के खिलाफ प्रियंका के बोल?

ट्रंप द्वारा भारतीय अर्थव्यवस्था को “मृत” कहने के बारे में पूछे जाने पर, गांधी ने कहा, “वह सही हैं। प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री को छोड़कर सभी यह जानते हैं। सभी जानते हैं कि भारतीय अर्थव्यवस्था एक मृत अर्थव्यवस्था है। मुझे खुशी है कि राष्ट्रपति ट्रंप ने एक तथ्य बताया है।” बड़ी बात यह है कि प्रियंका चतुर्वेदी का यह बयान राहुल गांधी के बयान के खिलाफ है, जो इंडिया गठबंधन के साथी हैं। ऑपरेशन सिंदूर के बाद विदेश जाने वाले सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल में प्रियंका चतुर्वेदी भी थीं।

आपको यह भी पसंद आ सकता हैं

एक टिप्पणी छोड़ें

संस्कृति, राजनीति और गाँवो की

सच्ची आवाज़

© कॉपीराइट 2025 – सभी अधिकार सुरक्षित। डिजाइन और मगध संदेश द्वारा विकसित किया गया