: योगदान देने के बाद प्रभारी कुलपति डॉ डीके सिंह ने बैठक बुलायी विशेष संवाददाता, रांची रांची विवि के विद्यार्थियों को डिग्री प्रमाण पत्र के लिए अब विवि परीक्षा विभाग का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा. विद्यार्थी अब ऑनलाइन डिग्री प्रमाण पत्र प्राप्त कर सकेंगे. यह घोषणा गुरुवार को रांची विवि में प्रभारी कुलपति के रूप में योगदान देने के बाद डॉ डीके सिंह अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ हुई बैठक में की. कुलपति डॉ सिंह ने कहा कि विवि छात्रों के लिए है, इसलिए हमें छात्रों की सुविधा का भी विशेष ख्याल रखना है. हमें जिस दायरे में रह कर काम करना है, उसके अनुरूप ही योजनाबद्ध तरीके से काम करना है. कुलपति ने कहा कि विवि में शीघ्र ही कंप्यूटर साइंस विभाग की स्थापना कर बीएससी इन आर्टिफिशियल एंड मशीन लर्निंग कोर्स, बीएससी इन डेटा साइंस कोर्स, बैचलर इन सप्लाइ चैन एंड लॉजिस्टिक मैनेजमेंट कोर्स आइएमएस में शुरू किये जायेंगे. जबकि सरकार की नीतियों का क्या प्रभाव पड़ रहा है, इसके लिये तीन विभाग मिल कर एक नये सेंटर में भी काम करेंगे. इसका नाम पब्लिक पॉलिसी सेंटर होगा. फॉरेन लैंग्वेज सेंटर भी खोले जायेंगे. विवि में विलंब से चल रहे सत्र को नियमित करने का निर्देश दिया. परीक्षा विभाग को निर्देश दिया कि वे शीघ्र ही एकेडमिक कैलेंडर वेबसाइट पर अपलोड करें, ताकि विद्यार्थी उसी अनुरूप तैयारी कर सकें. सभी कॉलेजों व पीजी विभागों में प्रयोगशाला व लाइब्रेरी को सुव्यवस्थित करने के लिए कहा. कुलपति ने कहा कि हर माह की एक से पांच तारीख तक वेतन, पेंशन का भुगतान करें व पांच तारीख तक राजभवन को रिपोर्ट भेजें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है