थाइलैंड और कंबोडिया, दोनों ही देशों में हर साल भारतीय पहुंचते हैं और दिलखोलकर खर्च करते हैं. इसकी एक वजह वहां की करंसी भी है. भारतीय यहां के टूरिस्ट डेस्टिनेशन पर जाने के साथ यहां के फूड को कभी नहीं मिस करते. आमतौर पर लोगों को लगता है कि थाइलैंड और कंबोडिया जैसे देशों में रोटी नहीं खाई जाती, लेकिन ऐसा नहीं है. दोनों ही देशों में रोटी खाई और परोसी भी जाती है, लेकिन यह भारत जैसी नहीं होती. (Pic: Instagram)
थाइलैंड और कंबोडिया में एक रोटी कितने रुपए की मिलती है, यह भारत से कितनी अलग?
1