ट्रंप ने बुधवार को भारत पर 25 फीसदी टैरिफ लगाने का ऐलान कर दिया है। इस बीच अमेरिका की अदालत गुरुवार को इस बात पर फैसला लेगी कि क्या ट्रंप विदेशी सामानों पर आयात शुल्क लगाकर अपने संवैधानिक अधिकारों का उल्लंघन कर रहे हैं?
डोनाल्ड ट्रंप पिछले कुछ दिनों से कई देशों पर टैरिफ की घोषणा कर रहे हैं। ट्रंप के मनमाने टैरिफ पर अमेरिका में ही घमासान मचा हुआ है। अमेरिकी कोर्ट गुरुवार को ट्रंप के टैरिफ पर अपना फैसला सुनाएगी। वहीं दूसरी तरफ शिवसेना उद्धव गुट की सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने भारतीय अर्थव्यवस्था को मृत कहने पर ट्रंप को आड़े हाथों लिया है।
देश-दुनिया की पांच बड़ी खबरें पढ़िए लाइव हिन्दुस्तान के साथ:
ट्रंप की मनमानी पर अमेरिका में ही घमासान, टैरिफ पावर पर आज कोर्ट लेगी फैसला
डोनाल्ड ट्रंप पिछले कुछ दिनों से कई देशों पर टैरिफ की घोषणा कर रहे हैं। बुधवार को उन्होंने भारत पर भी 25 फीसदी टैरिफ लगाने का ऐलान किया। फिलिस्तीन को स्वतंत्र राष्ट्र का दर्जा देने वाले बयान पर कनाडा को व्यापारिक समझौते के नाम पर धमकी दी है। ट्रंप के मनमाने टैरिफ ऐलान पर अमेरिका में ही घमासान मचा हुआ है। गुरुवार को अमेरिका की अदालत इस बात पर फैसला लेगी कि क्या ट्रंप ने विदेशी सामानों पर आयात शुल्क लगाकर अपने संवैधानिक अधिकारों का उल्लंघन किया है या नहीं? अमेरिका के 12 राज्यों और छोटे व्यापारियों ने ट्रंप के टैरिफ पावर को अदालत में चैलेंज किया है। पढ़ें पूरी खबर…
तमिलनाडु में सियासी उठापटक, पूर्व CM ने छोड़ा BJP का साथ; मार्निंग वॉक में खेल?
तमिलनाडु में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं लेकिन उससे पहले ही राज्य की राजनीति करवटें लेने लगी है। एक नाटकीय घटनाक्रम में आज (गुरुवार, 31 जुलाई) सुबह राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और AIADMK से निष्कासित नेता ओ पन्नीरसेल्वम, जिन्हें OPS के नाम से भी जाना जाता है, ने भाजपा के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) से अलग होने की घोषणा की। बुधवार को चेन्नई में मॉर्निंग वॉक के दौरान राज्य के मुख्यमंत्री और डीएके प्रमुख एमके स्टालिन संग मुलाकात और चर्चा के कुछ घंटे बाद ओ पनीरसेल्वम ने इसका ऐलान किया। पढ़ें पूरी खबर…
‘मृत अर्थव्यवस्था’ कहने वाले अहंकारी-अज्ञानी; राहुल के ही खिलाफ साथी दल के बोल
शिवसेना उद्धव गुट की राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने भारतीय अर्थव्यवस्था को मृत अर्थव्यवस्था कहने पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को आड़े हाथों लिया है। शिवसेना सांसद ने गुरुवार को कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था दुनिया की शीर्ष पाँच अर्थव्यवस्थाओं में से एक है और इसे “मृत अर्थव्यवस्था” कहना केवल ट्रंप का “अहंकार” या उनकी “अज्ञानता” की स्थिति को उजागर करता है। चतुर्वेदी की यह टिप्पणी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत पर 25 फीसदी टैरिफ और जुर्माना लगाने की घोषणा और भारत तथा रूस को “मृत अर्थव्यवस्था” कहने के बाद आई है। पढ़ें पूरी खबर…
पटना में दिल दहला लेने वाली घटना; घर में घुसकर दो मासूमों को जिंदा जलाया
पटना में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जब घर में घुसकर दो मासूम बच्चों को जिंदा जला दिया गया। घटना जानीपुर थाना इलाके की है। मृतक दोनों बच्चों की मां पटना एम्स में नर्स है। वहीं इस घटना के बाद से परिवार में मातम पसर गया है। स्थानीय लोगों में भी भारी आक्रोश है। घटना की सूचना पर कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची है। बताया जा रहा कि घर काफी सुनसान इलाके में है। पढ़ें पूरी खबर…
गावस्कर का रिकॉर्ड तोड़ गिल बने नंबर-1 भारतीय कप्तान; अब वर्ल्ड रिकॉर्ड पर नजरें
इंडिया वर्सेस इंग्लैंड पांचवां और आखिरी टेस्ट लंदन के केनिंग्टन ओवल मैदान पर खेला जा रहा है। इस मैच में भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने सुनील गावस्कर का 46 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है। यह रिकॉर्ड था बतौर कप्तान एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने का। इंग्लैंड के खिलाफ 11 रन बनाते ही गिल ने इस रिकॉर्ड को अपने नाम कर लिया और वह भारत के नंबर-1 कप्तान बन गए हैं। पढ़ें पूरी खबर…